काजोल ने ठुकरा दिया था 3 इडियट्स में काम करने का ऑफर, आर माधवन का रोल करना चाहती थीं, बताया किस्सा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 17, 2024 05:46 PM2024-09-17T17:46:58+5:302024-09-17T17:46:58+5:30

जिन बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में काम करने से काजोल ने मना कर दिया था उनमें 3 इडियट्स, यश चोपड़ा की दिल तो पागल है और मणिरत्नम की दिल से जैसी फिल्में शामिल हैं।

Kajol had turned down offer to work in 3 Idiots wanted to play R Madhavan's role | काजोल ने ठुकरा दिया था 3 इडियट्स में काम करने का ऑफर, आर माधवन का रोल करना चाहती थीं, बताया किस्सा

काजोल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं

Highlightsकाजोल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैंउन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ बड़े बजट वाली फिल्में करने से इनकार कर दिया था 3 इडियट्स में वह आर माधवन की भूमिका करने के लिए तैयार थीं

मुंबई: काजोल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारों के साथ काजोल ने कई यादगार फिल्में की हैं। हालांकि उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ बड़े बजट वाली फिल्में करने से इनकार कर दिया था। जिन बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में काम करने से काजोल ने मना कर दिया था उनमें 3 इडियट्स, यश चोपड़ा की दिल तो पागल है और मणिरत्नम की दिल से जैसी फिल्में शामिल हैं।

हाल ही में काजोल ने खुलासा किया कि क्यों उन्होंने ये फिल्में ठुकरा दीं। काजोल हाल ही में रजत शर्मा द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय टॉक शो आप की अदालत में शामिल हुईं।  उन्होंने 3 इडियट्स के बारे में कहा कि वह आर माधवन की भूमिका करने के लिए तैयार थीं, लेकिन निर्माता उन्हें करीना कपूर खान की भूमिका देने के बारे में अड़े हुए थे। 

काजोल ने कहा कि मैंने वास्तव में उन्हें बोला था कि मुझे माधवन का रोल दे दो, मैं कर लूंगी। लेकिन उन्होंने बोला कि नहीं। आपको वही रोल मिलने वाला है हीरोइन का। अभिनेत्री ने आगे कहा, "मैंने बोला देखो, 3 इडियट्स में से एक लड़की हो सकती है फिर, उन्होंने कहा नहीं!"

बता दें कि करीना कपूर खान ने आमिर खान के साथ 3 इडियट्स में मुख्य भूमिका निभाई थी। राजकुमार हिरानी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और घरेलू स्तर पर 200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई।

अभिनेत्री ने शाहरुख खान की कुछ लोकप्रिय फिल्मों को ठुकराने के अपने कारणों का भी खुलासा किया। मणिरत्नम की दिल से के लिए, उन्होंने 'तारीखों की समस्या' का उल्लेख किया, और यश चोपड़ा की दिल तो पागल है के लिए, काजोल ने कहा कि यह एक छोटी भूमिका थी।

काजोल को आखिरी बार रेवती द्वारा निर्देशित सलाम वेंकी में देखा गया था।  वह जल्द ही महारानी नामक एक बड़ी फिल्म में दिखने वाली हैं। काजोल दो पत्ती में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में कृति सनोन समानांतर मुख्य भूमिका में हैं और यह नेटफ्लिक्स पर सीधे रिलीज़ होगी।

Web Title: Kajol had turned down offer to work in 3 Idiots wanted to play R Madhavan's role

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे