ज्‍योतिराद‍ित्‍य सिंधिया ने वाज‍िद खान को श्रद्धांजलि देने में कर दी बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

By अमित कुमार | Published: June 1, 2020 03:25 PM2020-06-01T15:25:49+5:302020-06-01T15:26:13+5:30

वाजिद खान का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अपने भाई साजिद के साथ वाजिद ने सलमान की कई फिल्मों जैसे “वांटेड”, “दबंग” और “एक था टाइगर” में संगीत दिया था।

Jyotiraditya Scindia Made a big mistake in paying tribute wajid khan tweet viral | ज्‍योतिराद‍ित्‍य सिंधिया ने वाज‍िद खान को श्रद्धांजलि देने में कर दी बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअपनी गलती का पता चलते ही ज्‍योतिराद‍ित्‍य सिंधिया ने ट्वीट को डिलीट कर दिया। फैंस पुराने ट्वीट का स्‍क्रीनशॉर्ट शेयर कर योतिराद‍ित्‍य सिंधिया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने वाले नेता ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किए जा रहे हैं। फैंस लगातार ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया को लेकर अलग-अलग तरह के मीमस बना रहे हैं। दरअसल, ज्‍योतिराद‍ित्‍य सिंधिया ने वाज‍िद खान को श्रद्धांजलि देने में एक गलती कर दी, जिसके बाद फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। 

हालांकि, अपनी गलती का पता चलते ही ज्‍योतिराद‍ित्‍य सिंधिया ने ट्वीट को डिलीट कर दिया। लेकिन फैंस पुराने ट्वीट का स्‍क्रीनशॉर्ट शेयर कर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ज्‍योतिरादित्‍य स‍िंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें।'

इस ट्वीट में यहां तक तो सब ठीक था लेकिन हैशटैग देने में वह बड़ी चूक कर गए। उन्होंने वाजिद खान की जगह बॉलीवुड के एक जानेमाने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का नाम ल‍िख द‍िया।  12 बजकर 38 मिनट पर किया यह ट्वीट जैसे ही लोगों के सामने आया लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे डिलीट कर दोबारा पोस्ट किया। 

लेकिन तब देर हो गई थी। ट्वीट पूरा सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। लोग लगातार ज्योतिरादित्य सिंधियाकी इस गलती पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि वाजिद 42 वर्ष के थे। उन्हें पहले से किडनी संबंधी परेशानियां भी थीं। वाजिद के भाई साजिद खान ने उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।’’

Web Title: Jyotiraditya Scindia Made a big mistake in paying tribute wajid khan tweet viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे