जगदीप को अंतिम विदाई देने पहुंचे जॉनी लीवर, कहा- उनकी नकल करके हुआ मशहूर

By मनाली रस्तोगी | Published: July 9, 2020 04:48 PM2020-07-09T16:48:30+5:302020-07-09T17:03:53+5:30

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में उनके घर पर निधन हो गया। इस बीच मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर दिवंगत अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि उनकी नकल करके ही वो इतने मशहूर हुए।

Johnny Liver returned after bidding last farewell to Jagdeep, said - I earned fame while copying him | जगदीप को अंतिम विदाई देने पहुंचे जॉनी लीवर, कहा- उनकी नकल करके हुआ मशहूर

जॉनी लीवर ने दी अंतिम विदाई (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlights81 साल की उम्र में जगदीप का हुआ निधनजगदीप को कॉपी करके ही जॉनी लिवर ने सीखी थी कॉमेडी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने बुधवार को 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वहीं, मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर दिवंगत अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे। यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए जॉनी ने बताया कि उन्होंने जगदीप को कॉपी करके ही कॉमेडी करनी सीखी थी और इसी के जरिए वो मशहूर हुए।

कब्रिस्तान पहुंचे जॉनी लिवर

जगदीप के बारे में बात करते हुए जॉनी लीवर (Johnny Lever) ने बताया, 'उन्हें कॉपी कर उनकी मिमिक्री करता था। लोग कहते थे कि जगदीप साहब की कॉपी एक लड़का करता है। मेरा नाम उनको कॉपी करते-करते हुआ। उनके साथ काम करने का मौका भी मुझे मिला। वो हमेशा अच्छी बातें ही सीखते थे। बहुत बड़े आर्टिस्ट थे वो। लोग जगदीप साहब के डायलॉग्स बोलते हुए थिएटर से बाहर निकलते थे।'

सूरमा भोपाली के नाम से हुए मशहूर

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

बता दें, सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर हुए जगदीप के साथ बच्चन ने ‘शोले’ और ‘शहंशाह’ फिल्म में काम किया था। उनका यह किरदार लोगों आज भी याद रखते हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। बच्चन ने कहा कि जगदीप ने अभिनय की अपनी अनूठी शैली विकसित की थी। जगदीप का बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मुख्य अभिनेता के रूप में भाभी, बरखा और बिंदया जैसी फिल्मों के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

Web Title: Johnny Liver returned after bidding last farewell to Jagdeep, said - I earned fame while copying him

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे