'बाटला हाउस' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे जॉन अब्राहम

By विवेक कुमार | Published: September 21, 2018 06:49 PM2018-09-21T18:49:07+5:302018-09-21T18:49:07+5:30

'बाटला हाउस' के इस पोस्टर में एक पुलिस वाले की इमेज नजर आ रही है जिस पर कंट्रोवर्सियल कॉप दिल्ली, टेरर टारगेट जैसे कई शब्द लिखे हुए हैं।

John Abraham shares film Batla House poster | 'बाटला हाउस' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे जॉन अब्राहम

'बाटला हाउस' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे जॉन अब्राहम

मुंबई, 21 सितम्बर: बॉलीवुड एक्शन हीरो जॉन अब्राहम की झोली में इस साल कई बड़ी फ़िल्में हैं। अभी हाल ही में उनकी फिल्म 'परमाणु' और 'सत्यमेव जयते' रिलीज हुई थी। जल्द ही उनकी फिल्म 'बटाला हाउस' रिलीज होने वाली है।  इस फिल्म का फर्स्ट लुक आज रिलीज कर दिया गया है। जॉन ने फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए हैं। पहले पोस्टर में उनकी इमेज साफ नजर नहीं आ रही है। वहीं दूसरे पोस्टर में वह साफ़ नजर आ रहे हैं।

'बाटला हाउस' के पहले पोस्टर में एक पुलिस वाले की इमेज नजर आ रही है जिस पर कंट्रोवर्सियल कॉप दिल्ली, टेरर टारगेट जैसे कई शब्द लिखे हुए हैं। वहीं पोस्टर में जॉन की इमेज साफ नजर नहीं आ रही है।    



रीयल लाइफ इंसिडेंट से इंस्पायर्ड इस फिल्म में जॉन एक पुलिस वाले की भूमिका में होंगे। बाटला हाउस' को डायरेक्ट निखिल आडवानी करेंगे। फिल्म की कहानी रितेश शाह द्वारा लिखी गई है और फिल्म को दिल्ली, मुंबई, जयपुर और नेपाल में फिल्माया जाएगा। यहां आपको यह भी बता दें कि इससे पहले निखिल और जॉन फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' में साथ काम कर चुके हैं।  

फिल्म 'बाटला हाउस' की कहानी वास्तविक घटना पर आधारित है। जो कि 19 सितम्बर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में हुई थी। जिसमें कुछ संदिग्ध आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और दो भागने में कामयाब हुए थे। इस फिल्म में जॉन डीसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका में होंगे। 

Web Title: John Abraham shares film Batla House poster

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे