'एक विलेन रिटर्न्स' की पहले पार्ट से तुलना पर बोले जॉन अब्राहम- फिल्म खुद देगी इसका जवाब
By मनाली रस्तोगी | Published: June 30, 2022 06:10 PM2022-06-30T18:10:08+5:302022-06-30T18:11:54+5:30
एक विलेन रिटर्न्स के जरिए जॉन अब्राहम अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी जैसे स्टार्स के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में फैंस को जॉन और अर्जुन के बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।

'एक विलेन रिटर्न्स' की पहले पार्ट से तुलना पर बोले जॉन अब्राहम- फिल्म खुद देगी इसका जवाब
मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर 'एक विलेन' साल 2014 में रिलीज हुई थी, जोकि ऑडियंस को काफी पसंद आई थी। इसी क्रम में अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट इस साल जुलाई में रिलीज होने वाला है। मगर 'एक विलेन रिटर्न्स' में इस बार जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी जैसी स्टार कास्ट नजर आने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो चुका है।
इस बीच अब 'एक विलेन' और 'एक विलेन रिटर्न्स' की तुलना शुरू हो गई है। हालांकि, जॉन का मानना है कि यह उनकी फिल्म है जो तुलनाओं का जवाब देगी। जॉन अब्राहम का कहना है कि अंत में यह दर्शक हैं। आपको दर्शकों का सम्मान करना होगा और अंत में यह फिल्म है जो बात करेगी। बता दें कि जॉन खुद इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित नजर आए। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने कहा कि जब मैंने एक विलेन रिटर्न्स की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे पता था कि मैं यही करना चाहता था क्योंकि यह मेरे लिए घर वापसी जैसा था।
बताते चलें कि एक विलेन रिटर्न्स के जरिए जॉन अब्राहम अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी जैसे स्टार्स के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में फैंस को जॉन और अर्जुन के बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है, जबकि का प्रोडक्शन टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है। फिल्म इसी साल 29 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।