जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी की फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, दिखाया जाएगा तीन पीढ़ियों का रोमांस

By अमित कुमार | Published: August 27, 2020 07:26 AM2020-08-27T07:26:29+5:302020-08-27T07:26:29+5:30

फिल्म की कहानी की बात करें तो जॉन अब्राहम को इसकी कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने पहली बार में ही फिल्म को करने के लिए हामी भर दी। जॉन के अलावा अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

John Abraham first look as Sikh revealed in cross-border love story | जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी की फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, दिखाया जाएगा तीन पीढ़ियों का रोमांस

फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है...(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsकाश्वी नायर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है। इसमें रकुल प्रीत सिंह, नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह जैसे सितारे भी होंगे। फिल्म में जॉन पहली बार एक सरदार की भूमिका में दिखाई देंगे।

जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी जल्द ही अर्जुन कपूर की अगली फिल्म में उनके दादा-दादी का अहम किरदार निभाने वाले हैं। मेकर्स ने उनके फर्स्ट लुक को रिवील कर दिया है। दोनों बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म एक क्रॉस बार्डर लव स्टोरी है जो साल 1947 से लेकर 2020 तक के सफर को दिखाएगी।

इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। काश्वी नायर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है। इसमें रकुल प्रीत सिंह, नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह जैसे सितारे भी होंगे। इस फिल्म में जॉन पहली बार एक सरदार की भूमिका में दिखाई देंगे। जॉन के अलावा अदिति भी इस किरदार के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। बता दें कि जॉन अब्राहम इस फिल्म के को-प्रड्यूसर भी हैं।

अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी पहली बार आएगी नजर

वहीं अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह पहली बार किसी ‘ड्रामेडी’ (ड्रामा और कॉमेडी) फिल्म में साथ दिखेंगे। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। टी सीरीज, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग आधी हो चुकी है, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ गया था।

फिल्म की शूटिंग पर चल रहा है काम

करीब तीन महीने बाद 25 अगस्त से फिल्म की दोबारा शूटिंग शुरू हो चुकी है। निर्देशन के क्षेत्र में पहली बार कदम रखने वाले काशवी नायर इस फिल्म का निर्देशन करेंगी। उन्होंने इससे पहले 2013 में आयी एक्शन थ्रिलर डी-डे में निखिल आडवाणी की सहायता की थी और टीवी सीरीज ‘पीओडब्लू: बंदी युद्ध के’ में सह निर्देशक के तौर पर काम किया था। इस फिल्म को सीमापार के जवां होते अदाकारों की प्रेम कहानी के तौर पर देखा जा रहा है। फिल्म की कहानी को अनुजा चौहान, अमितोष नागपाल और नायर ने मिलकर लिखा है।

Web Title: John Abraham first look as Sikh revealed in cross-border love story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे