ऐश्वर्या राय, जया बच्चन और आराध्या की नेगेटिव आई कोरोना रिपोर्ट, 14 दिन के लिए रहेंगे क्वारंटाइन

By मनाली रस्तोगी | Published: July 12, 2020 02:15 PM2020-07-12T14:15:33+5:302020-07-12T14:26:18+5:30

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद दोनों को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच ऐश्वर्या राय, जया बच्चन और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

Jaya Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan and Aaradhya tests coronavirus negative | ऐश्वर्या राय, जया बच्चन और आराध्या की नेगेटिव आई कोरोना रिपोर्ट, 14 दिन के लिए रहेंगे क्वारंटाइन

नेगेटिव आई ऐश्वर्या राय, जया बच्चन और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsबिग बी और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ऐश्वर्या राय और जया बच्चन का टेस्ट निगेटिव पाया गया हैआराध्या की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कोरोना वायरस (Coronavirus) हो गया है। यही नहीं, उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच जया बच्चन, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

कराया गया था रैपिड एंटीजन टेस्ट

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार देर रात जया और ऐश्वर्या का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया। हालांकि, रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कोरोना नेगेटिव हैं। यही नहीं, बच्चन परिवार की सबसे छोटी सदस्य यानी आराध्या बच्चन की रिपोर्ट भी कोरोना नेगेटिव आई है। फिलहाल, सभी 14 दिनों का क्वारंटाइन करेंगे और इसके बाद एक बार फिर सबकी जांच होगी।

बीएमसी ने बंगले को किया सैनिटाइज

बता दें, बिग बी और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी की एक टीम ने उनके बंगले जलसा को पूरी तरह सैनिटाइज किया। मालूम हो, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। दोनों में बीमारी के हल्के लक्षण थे और उन्होंने संक्रमण का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया था। दोनों नानावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

बिग बी ने किया था ट्वीट

खुद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बिग बी और अभिषेक ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की थी। अमिताभ ने ट्वीट किया था, 'जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।' उन्होंने यह भी लिखा, 'पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।' 

अभिषेक ने भी ट्वीट कर दी थी जानकारी

वहीं, अभिषेक ने ट्वीट कर लिखा था, 'आज मेरे पिता और मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। हम दोनों में हल्के लक्षण हैं और हमें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी जरूरी अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार तथा सभी स्टाफ सदस्यों की जांच की जा रही है। मैं सभी से शांत रहने और नहीं घबराने का अनुरोध करता हूं। शुक्रिया।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'बीएमसी के अधिकारी संपर्क में हैं और हम उनके मुताबिक नियमों का पालन कर रहे हैं।'

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Jaya Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan and Aaradhya tests coronavirus negative

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे