गायिका एवं संगीतकार जसलीन रॉयल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेपट में आने और घर में पृथक-वास में रहने के बाद अब वह संक्रमण मुक्त हो गई हैं। जसलीन ने बताया कि उन्हें 17 जुलाई को लुधियाना से मुंबई जाना था और इस लिए उन्होंने अपनी जांच कराई थी और जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद वह घर में पृथक-वास में थीं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,‘‘ मुझे हल्के लक्षण थे और मुझे घर पर रखा गया था ।साथ ही सभी जरूरी एहतियात बरती गईं। कल फिर मैं जांच के लिए गई और मेरी रिपोर्ट ठीक आई है।’’ ‘‘ खो गए हम कहां’’,‘‘ नच दे ने सारे’’ और ‘‘लव यू जिंदगी’’ जैसे गानों के लिए मशहूर जसलीन ने एक ऐसी सूची भी साझा की कि अगर कोई व्यक्ति संक्रमित हो जाता है जो उसे क्या करना चाहिए।
जसलीन ने बताया कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने पर क्या करना चाहिए
उन्होंने लिखा,‘‘अगर आप कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आते हैं तो क्या करना है: अपने संपर्क में आए सभी लोगों को इसकी सूचना दें, अधिकारियों ने साथ सहयोग करें और घबराएं नहीं.....।’’ उन्होंने लिखा,‘‘ आने वाले दस दिन में या जितनी जल्दी मैं ठीक हो जाती हूं, मैं प्लाज्मा दान देने की योजना बना रही हूं और ‘गो कोरोना गो’ के साथ इसे समाप्त करती हूं।’’