नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’, दिल छू जाने वाले वीडियो के साथ हुआ ऐलान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 9, 2020 11:18 AM2020-06-09T11:18:40+5:302020-06-09T11:30:19+5:30

लॉकडाउन के अब ज्यादातर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं। कुछ फिल्में रिलीज भी हो चुकी हैं। जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भी डिजीटली रिलीज होगी।

Jahnvi Kapoor starrer Gunjan Saxena The Kargil Girl to premiere on Netflix | नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’, दिल छू जाने वाले वीडियो के साथ हुआ ऐलान

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना (फाइल फोटो)

Highlights'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' पहले थियेटर पर 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है

जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ पर्दे पर रिलीज को तैयार है। आज फैंस को बड़ी खुशी दी गई है। ये खास फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। नेटफ्लिक्स  ने आज इस बात का ऐलान कर दिया है।

गुंजन सक्सेना फिल्म कब रिलीज होगी अभी इस बारे में पता नहीं लगा है। लेकिन फैंस के सामने इस बात पर मुहर लग गई है कि ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होने वाली है।नेटफ्लिक्स पर फिल्म के रिलीज होने की बात काफी टाइम से हो रही थी लेकिन अब इस पर मुहर लग गई है।

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भी डिजीटली रिलीज होने जा रही है। ये गुंजन सक्सेना की बायोपिक है, जाह्नवी फिल्म में एयरफोर्स पायलट का किरदार करती नजर आएंगी।

नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ऐलान से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जाह्नवी कपूर अपनी आवाज से गुंजन सक्सेना से बचपन से लेकर पाइलट बनने तक के सफर को सुनाती हैं। इस वीडियो में गुंजन सक्सेना की ऑरिजनल फोटोज का प्रयोग किया गया है। वीडियो के अंत में खुद जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना के रूप में नजर आ रही हैं

'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' पहले थियेटर पर 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी। जाह्नवी भारत की पहली महिला कॉम्बैट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में मुख्य किरदार निभा रही हैं। गुंजन सक्सेना भारत की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर थीं, जिनकी पोस्टिंग 1999 के कारगिल युद्ध में हुई थी। गुंजन ने कारगिल युद्ध में अपनी जाने दांव पर लगाकर कई घायल जवानों को रेस्क्यू किया था। इस मिशन में उनकी साथी लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन थीं। अपने काम के लिए गुंजन को शौर्य वीर पुरस्कार से नवाजा गया था और वे ये पुरस्कार पाने वाली पहली महिला थीं।

Web Title: Jahnvi Kapoor starrer Gunjan Saxena The Kargil Girl to premiere on Netflix

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे