जगदीप की मौत से सदमे में धर्मेन्द्र, कहा- उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता

By भाषा | Published: July 9, 2020 10:00 PM2020-07-09T22:00:58+5:302020-07-09T22:00:58+5:30

दिग्गज अभिनेता जगदीप (Jagdeep) के निधन से धर्मेन्द्र (Dharmendra) सदमे में हैं। उन्होंने अपने साथी कलाकार को पवित्र आत्मा बताया।

Jagdeep can never be forgotten says Dharmendra | जगदीप की मौत से सदमे में धर्मेन्द्र, कहा- उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता

जगदीप को याद कर भावुक हुए धर्मेन्द्र (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsधर्मेन्द्र कहते हैं कि उनके और जगदीप के बीच अच्छे संबंध थे दोनों ने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे और अपनी कड़ी मेहनत व लगन से स्टारडम को पाया

गुजरे जमाने के सुपरहिट अभिनेता धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने अपने साथी कलाकार जगदीप (Jagdeep) को एक ऐसे स्टार के रूप में याद किया जिसने फिल्म जगत में उस वक्त उनके साथ गर्मजोशी दिखाई जब धर्मेन्द्र ने फिल्मों में कदम रखा था और जगदीप एक स्थापित कलाकार थे। धर्मेन्द्र ने शोले सहित 12 से अधिक फिल्मों में काम किया है। 

धर्मेन्द्र को याद आए जगदीप

धर्मेन्द्र कहते हैं कि उनके और जगदीप के बीच अच्छे संबंध थे और दोनों ने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे और अपनी कड़ी मेहनत तथा लगन से स्टारडम को पाया। दोनों ने ‘ज़लज़ला’, ‘सूरमा भोपाली’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘रखवाला’, ‘इश्क पर ज़ोर नहीं’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। धर्मेन्द्र कहते हैं कि जगदीप एक शानदार कलाकार थे जिन्होंने हास्य और भावनात्मक दोनों ही पक्षों को पर्दे पर बखूबी उतारा। धर्मेन्द्र ने पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘जब मैंने काम शुरू किया तब वह स्टार थे। लेकिन वह बेहद विनम्र, जमीन से जुड़े और गर्मजोशी से भरे इंसान थे। 

उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता

वह हास्य कलाकार भर नहीं थे बल्कि बड़े अभिनेता थे। ऐसी भी फिल्में हैं जिसमें उन्होंने भावपूर्ण किरदारों को बखूबी निभाया। वह लोगों को हंसा भी सकते थे और रुला भी सकते थे।’’ उन्होंने कहा,‘‘वह किसी भी चरित्र को आसानी से निभा सकते थे। उन्होंने अपने काम से सबके दिल में जगह बनाई। वह अपने दम पर अपने करियर में इतनी ऊंचाई तक पहुंचे। कुछ लोग हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता और वह उनमें से एक हैं। उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता।'' 

धर्मेन्द्र ने कहा पवित्र आत्मा थे जगदीप 

धर्मेन्द्र ने कहा कि जगदीप दिखावटी लोगों से भरे फिल्म जगत में एक ‘‘पवित्र’’आत्मा थे। गौरतलब है कि 81 वर्षीय जगदीप का बुधवार रात मुंबई उपनगरीय क्षेत्र स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था। फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था।

Web Title: Jagdeep can never be forgotten says Dharmendra

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे