International Yoga Day 2020: योग को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय संग आगे आईं अनुष्का शर्मा, बताए फायदे

By मनाली रस्तोगी | Published: June 20, 2020 12:02 PM2020-06-20T12:02:11+5:302020-06-20T12:07:34+5:30

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर आयुष मंत्रालय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो योग के लाभ के बारे में बता रही हैं।

International Yoga Day 2020 Anushka Sharma came forward with Ministry of Ayush to promote yoga | International Yoga Day 2020: योग को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय संग आगे आईं अनुष्का शर्मा, बताए फायदे

अनुष्का शर्मा ने बताए योग के फायदे (फाइल फोटो)

Highlightsविश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयुष मंत्रालय ने शेयर की अनुष्का शर्मा की वीडियोअनुष्का शर्मा ने बताए योग के लाभ

21 जून को पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाएगा। ऐसे में जनता के बीच योग को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) ने इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को चुना है। 

योग दिवस को लेकर मंत्रालय ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट कर मंत्रालय ने कहा, 'बेहतर और शांत भविष्य के लिए योग का अभ्यास करें। #MyLifeMyYoga वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता में भाग लें और अपनी एंट्री भेजें। वीडियो जमा करने का अंतिम दिन 21 जून 2020 है।' इसके साथ ही आयुष मंत्रालय ने अनुष्का शर्मा की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो योग के लाभ बताते हुए नजर आ रही हैं।

इस दौरान अनुष्का ने बताया, 'योग कानून है और यह हमें बताता है कि हमारे जीवन को कैसे उदार बनाया जाए। योग हमें बांधता नहीं है, यह हमें मुक्त करता है, ताकि हम इस दुनिया के सभी प्राणियों को प्यार और शांति की भावना से देखें। इसलिए शांति और प्रेम के संदेश को फैलाने के लिए 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग का अभ्यास करें।'

वेब सीरीज में व्यस्त हैं अनुष्का शर्मा

वहीं, अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके प्रोडक्शन हाउस की दूसरी वेब सीरीज बुलबुल (Bulbbul) 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली। ये सीरीज सुपरनैचुरल थीम पर आधारित है। इस वेब सीरीज में राहुल बोस और तृप्ति डिमरी के अलावा अविनाश तिवारी और पाओली डैम मुख्य भूमिका में हैं। 

English summary :
On June 21, the entire world will celebrate International Yoga Day. Ministry of Ayush has selected Bollywood actress and film producer Anushka Sharma this time to promote yoga among the public.


Web Title: International Yoga Day 2020 Anushka Sharma came forward with Ministry of Ayush to promote yoga

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे