गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा पर फर्जीवाड़े का आरोप, दर्ज हुआ एफआईआर 

By पल्लवी कुमारी | Published: August 22, 2018 01:26 AM2018-08-22T01:26:04+5:302018-08-22T01:26:04+5:30

पुलिस के मुताबिक प्रोड्यूसर राहुल मित्रा की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि ये मामला 2012 में आई फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' से जुड़ा है।

Indian film producer Sunil Bohra against file FIR in delhi | गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा पर फर्जीवाड़े का आरोप, दर्ज हुआ एफआईआर 

गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा पर फर्जीवाड़े का आरोप, दर्ज हुआ एफआईआर 

नई दिल्ली, 22 अगस्त: कई बड़ी और हिट फिल्में प्रोड्यूस सुनील बोहरा के खिलाफ फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है। बता दें कि अपकमिंग फिल्म 'दा एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के डायरेक्टर विजय गुट्टे पर जीएसटी धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने आपराधिक कृत्य और धोखाधड़ी को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर सुनील बोहरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक प्रोड्यूसर राहुल मित्रा की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि ये मामला 2012 में आई फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' से जुड़ा है। इस दौरान सुनील का प्रोड्यूसर राहुल मित्रा और डायरेक्टर तिमांग्शु धुलिया के बीच फिल्म को रिलीज और ड्रिस्ट्रीब्यूट करने का समझौता हुआ था। लेकिन सुनील बोहरा यूटीवी के पास चल गए थे, जहां उन्होंने तीन करोड़ रुपये की रिफंडेबल एंडवास डील साइन कर ली थी। वहीं फिल्म काफी हिट हुई और सुनील को फिल्म के डिजिटल और म्यूजिक बेचने के साथ-साथ इसका बड़ा फायदा हुआ।  

इसके बाद सुनील बोहरा ने फिल्म के म्यूजिक और डिजिटल राईटस को भी बेच दिया। बोहरा ने प्लानिंग के बाद शेमारू कंपनी से बात की और यह दावा किया कि उनके पास फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' के डिस्ट्रीब्यूशन का अधिकार है। जहां उन्हें म्यूजिक और डिजिटल राईटस को बेचना था, जिसका अधिकार उनके पास था ही नहीं और जब राहुल मित्रा के वकीलों ने बोहरा के बारे में शेमारू कंपनी को बताया तो कंपनी ने भी बोहरा के खिलाफ केस दर्ज कर दिया था।

राहुल मित्रा ने वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन (WIFPA) के पास एक शिकायत दर्ज कराई। जहां कुछ सालों तक मामला चला, जिसके बाद फैसला आया कि बोहरा को राहुल को दो करोड़ रुपए देने होंगे। इसके बाद मामले को लेकर राहुल मित्रा ने अब दिल्ली में सुनील बोहरा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।  गौरतलब है कि हाल ही में सुनील भारतीय फिल्म और टीवी निदेशक संघ की कार्यकारी समिति के लिए चुने गए थे। 

Web Title: Indian film producer Sunil Bohra against file FIR in delhi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली