भारत ने ऑस्कर के लिए भेजा फिल्म ‘गली बॉय’ का नाम, दर्शकों को पसंद आई थी रणवीर सिंह-आलिया की जोड़ी

By स्वाति सिंह | Published: September 21, 2019 07:04 PM2019-09-21T19:04:18+5:302019-09-21T19:07:38+5:30

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय 14 फरवरी 2019 को पर्दे पर रिलीज हुई थी। क्रिटिक्श से लेकर दर्शकों तक ने इस फिल्म की जमकर सराहना की थी।

India sent the film 'Gully Boy' for Oscars, audience liked Ranveer Singh and Alia chemistry | भारत ने ऑस्कर के लिए भेजा फिल्म ‘गली बॉय’ का नाम, दर्शकों को पसंद आई थी रणवीर सिंह-आलिया की जोड़ी

गली बॉय’ में रणवीर ने एक उभरते हुए रैपर की भूमिका निभायी है ।

Highlightsभारत ने ‘गली बॉय’ को 92वें अकादमी पुरस्कार में ऑस्कर के लिए भेजा है।फिल्म को इस साल फरवरी में समूचे देश में व्यावसायिक तौर पर रिलीज किया गया था

अभिनेता रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ को 92वें अकादमी पुरस्कार में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म वर्ग में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चयनित किया गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

फिल्म को इस साल फरवरी में समूचे देश में व्यावसायिक तौर पर रिलीज किया गया था, जिसमें आलिया भट्ट, विजयराज, कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा और अमृता सुभाष ने अभिनय किया है। एफएफआई के महासचिव सुपर्ण सेन ने बताया, ‘‘फिल्म ‘गली बॉय’ इस साल भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी। इस साल करीब 27 फिल्में दौड़ में थीं लेकिन सर्वसम्मति से ‘गली बॉय’ को चुना गया।’’ जानी मानी अभिनेत्री एवं फिल्मकार अपर्णा सेन इस साल की चयन समिति की अध्यक्ष थीं।

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने ‘गली बॉय’ का निर्माण किया है जिसमें रणवीर ने एक उभरते हुए रैपर की भूमिका निभायी है । इस साल ‘बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल’ में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था।

Web Title: India sent the film 'Gully Boy' for Oscars, audience liked Ranveer Singh and Alia chemistry

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे