बॉलीवुड में बेहतरीन निर्देशन और अभिनय को पेश करने के बाद अब साउथ के सिनेमा में अनुराग कश्यप धमाल करने को तैयार हैं। साउथ सिनेमा की फिल्म 'इमाइका नॉडिगल (Imaikkaa Nodigal)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नयनतारा, अथर्व और अनुराग कश्यप की इस फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
तमिल फिल्मों में शुरुआत करने वाले अनुराग कश्यप एक विलेन के किरदार में हैं, और वे नयनतारा को चुनौती देते हैं कि अगर हिम्मत हैं तो रोककर दिखाओ। अनुराग कश्यप बहुत ही खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इससे पहले अनुराग कश्यप सोनाक्षी सिन्हा की 'अकीरा' में भी विलेन का किरदार निभा चुके हैं।
नयनतारा और अनुराग कश्यप के बीच ये जंग देखनी दिलचस्प होगी क्योंकि ट्रेलर में किलर बने अनुराग कश्यप नयनतारा को चैलेंज करते हैं कि अगर उनमें हिम्मत है तो रोक के दिखाओ और नयनतारा पूरी शिद्दत के साथ उससे टक्कर लेने निकल पड़ती है। नयतारा अंजलि नाम की एक पुलिसकर्मी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में विजय सेतुपति का भी एक्सटेंडेड कैमियो रोल है। अनुराग कश्यप बॉलीवुड में एक सफल फिल्मकार के तौर पर जाने जाते ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है।