IIFA 2025: राज मंदिर सिनेमा ने पूरे किए 50 साल, 1975 की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ की विशेष स्क्रीनिंग?, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2025 16:18 IST2025-03-09T16:17:02+5:302025-03-09T16:18:21+5:30

IIFA 2025: अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार-2025 के आयोजन के इतर अपनी 1975 की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए। यह फिल्म इस साल अपनी रिलीज के पांच दशक पूरे कर रही है।

IIFA 2025 live Sholay Celebrates 50 Years Raj Mandir Cinema completes 50 years special screening 1975 superhit film 'Sholay' Watch video In Jaipur | IIFA 2025: राज मंदिर सिनेमा ने पूरे किए 50 साल, 1975 की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ की विशेष स्क्रीनिंग?, देखें वीडियो

file photo

Highlightsशनिवार को आईफा अवॉर्ड्स का रजत जयंती समारोह भी इसी दिन शुरू हुआ।देखकर बहुत अच्छा लगा कि उनकी फिल्म के 50 साल पूरे हो रहे हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर सिनेमा में हुई।

IIFA 2025: दिग्गज फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी रविवार को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार-2025 के आयोजन के इतर अपनी 1975 की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए। यह फिल्म इस साल अपनी रिलीज के पांच दशक पूरे कर रही है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर सिनेमा में हुई। शोले की पटकथा सलीम-जावेद द्वारा लिखी गई थी जिसका निर्देशन सिप्पी ने किया। उन्होंने कहा कि यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि उनकी फिल्म के 50 साल पूरे हो रहे हैं और शनिवार को आईफा अवॉर्ड्स का रजत जयंती समारोह भी इसी दिन शुरू हुआ।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज आईफा के 25 साल ‘शोले’ के 50 साल जितने ही महत्वपूर्ण हैं। हमने कल रात एक शानदार शुरुआत की और यह न केवल आज रात बल्कि आगे भी जारी रहेगी।’’ फिल्म की स्क्रीनिंग राज मंदिर की पांच दशक की यात्रा की भी याद दिलाती है। ‘शोले’ को अब तक की सबसे बेहतरीन हिंदी फिल्मों में से एक माना जाता है।


जिसमें संजीव कुमार, अमजद खान, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने काम किया था। सिप्पी के पिता दिवंगत जीपी सिप्पी द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। निर्देशक सूरज बड़जात्या भी जयपुर में शोले की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। उन्होंने कहा,‘‘ मैं 5वीं कक्षा में था (जब फिल्म रिलीज हुई)। शोले भारतीय सिनेमा का एक स्तंभ है।

चाहे हम इसे जितनी बार भी देखें यह हमें कुछ न कुछ जरूर सिखाती है। यह फिल्म उस समय बनी थी जब वीएफएक्स (विजूअल इफेक्ट) नहीं थे।’’ बड़जात्या ने कहा, ‘‘आज भी अगर हम (फिल्म में) ट्रेन वाला दृश्य देखते हैं तो हम रमेश सिप्पी के काम और फिल्म निर्माण की कला जैसी कई बारीकियां सीखते हैं। ऐसी क्षमता वाली बहुत कम फिल्में हैं और हम यहां उसका जश्न मनाने आए हैं। और राज मंदिर के भी 50 साल हो गए हैं, इसलिए यह सबसे बड़ी खुशी है।’’ आईफा पुरस्कार 2025 का समापन रविवार को होगा।


Web Title: IIFA 2025 live Sholay Celebrates 50 Years Raj Mandir Cinema completes 50 years special screening 1975 superhit film 'Sholay' Watch video In Jaipur

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे