कंगना बैन...मुझे बैन शब्द से प्यार है, ट्विटर पर बैन को लेकर बोलीं क्वीन अभिनेत्री कंगना रनौत

By अनिल शर्मा | Published: November 11, 2021 05:13 PM2021-11-11T17:13:56+5:302021-11-11T17:24:58+5:30

इसी समिट में कंगना ने अपने ट्विटर बैन को लेकर भी बात की। अभिनेत्री ने कहा कि कंगना बैन है... जैसे शब्द से प्यार है।

i loved the word banned kangana ranaut speak over the twitter ban | कंगना बैन...मुझे बैन शब्द से प्यार है, ट्विटर पर बैन को लेकर बोलीं क्वीन अभिनेत्री कंगना रनौत

कंगना बैन...मुझे बैन शब्द से प्यार है, ट्विटर पर बैन को लेकर बोलीं क्वीन अभिनेत्री कंगना रनौत

Highlightsट्विटर पर बैन किए जाने को लेकर कंगना ने कहा कि उन्हें बैन पसंद है

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्रीकंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं। टाइम्स नाउ समिट में क्वीन अभिनेत्री ने ऐसे कई सवालों के जवाब दिए जिनसे सोशल मीडिया गरमाया हुआ है। कंगना ने कार्यक्रम में बताया कि 1947 में मिली आजादी भीख में मिली थी असली आजादी 2014 में मिली है।

इसी समिट में कंगना ने अपने ट्विटर बैन को लेकर भी बात की। अभिनेत्री ने कहा कि कंगना बैन है... जैसे शब्द से प्यार है। कंगना ने कहा कि ड्रग्स और अपराध जैसी चीज के अनियंत्रित होने पर बैन लगाया जाता है लेकिन मुझे बैन पसंद है। मुझे बैन किया जाना पसंद है।

कंगना ने ये भी कहा कि ‘सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।’ 

कंगना के इस बयान का वीडियो साझा करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?

Web Title: i loved the word banned kangana ranaut speak over the twitter ban

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे