Housefull 4 Box Office Collection Day 12: 'हाउसफुल 4' बनी अक्षय कुमार की इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, जानिए 12वें दिन का कलेक्शन

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 6, 2019 01:42 PM2019-11-06T13:42:02+5:302019-11-06T13:42:02+5:30

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब तक इस फिल्म ने लगभग 177 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म 'हाउसफुल 4' ने इस साल की अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Housefull 4 Box Office Collection Day 12: Akshay Kumar's second highest grossing film of the year, 'Housefull 4' | Housefull 4 Box Office Collection Day 12: 'हाउसफुल 4' बनी अक्षय कुमार की इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, जानिए 12वें दिन का कलेक्शन

Housefull 4 Box Office Collection Day 12: 'हाउसफुल 4' बनी अक्षय कुमार की इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, जानिए 12वें दिन का कलेक्शन

Highlightsपहले नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' है।'हाउसफुल 4' 25 अक्टूबर को स्क्रीन पर रिलीज हुई थी।

बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Sanon) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' पिछले 12 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब तक इस फिल्म ने लगभग 177 करोड़ का कारोबार कर लिया है। बात करें अगर मंगलवार के कलेक्शन की तो इस दिन फिल्म 'हाउसफुल 4' ने 4.75 करोड़ रुपए कलेक्शन किया।

फिल्म 'हाउसफुल 4' ने इस साल की अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। यह फिल्म अक्षय कुमार की 2019 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' है, जिसने 202.98 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

हाउसफुल सीरीज की पहली फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी, जिसे साजिद खान ने निर्देशित किया था। हाउसफुल 2 और हाउसफुल 3 को क्रमशः 2012 और 2016 में रिलीज किया गया था। 'हाउसफुल 4' 25 अक्टूबर को स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। इस दिन तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' और राजकुमार राव की 'मेड इन चाइना' भी रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों को हाउसफुल 4 ने कड़ी टक्कर दी थी।

हाउसफुल 4 को फिल्म 'मेड इन चाइना' और 'सांड की आंख' की तुलना में 3,500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसका फायदा फिल्म को काफी ज्यादा हुआ। अब तक फिल्म 'मेड इन चाइना' ने लगभग 11 करोड़ रुपए और 'सांड की आंख' ने 18 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

Web Title: Housefull 4 Box Office Collection Day 12: Akshay Kumar's second highest grossing film of the year, 'Housefull 4'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे