अस्पताल में भर्ती हैं लता मंगेशकर, एक्ट्रेस ने ट्वीट करके स्वर कोकिला के लिए मांगी दुआ, कहा- 'भगवान उन्हें इस संकट से बाहर निकाले'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 12, 2019 09:38 AM2019-11-12T09:38:29+5:302019-11-12T12:46:13+5:30

लता मंगेशकर के चाहने वालों के लिए एक दुख देने वाली खबर सामने आई है। उनकी कोकिला इन दिनों सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती हैं

hema malini tweet on lata mangeshkar health | अस्पताल में भर्ती हैं लता मंगेशकर, एक्ट्रेस ने ट्वीट करके स्वर कोकिला के लिए मांगी दुआ, कहा- 'भगवान उन्हें इस संकट से बाहर निकाले'

अस्पताल में भर्ती हैं लता मंगेशकर, एक्ट्रेस ने ट्वीट करके स्वर कोकिला के लिए मांगी दुआ, कहा- 'भगवान उन्हें इस संकट से बाहर निकाले'

Highlightsहेमा मालिनी ने आज सुबह ट्वीट किया और लता के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांगी।सुर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

सुर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। रविवार देर रात 2 बजे लता जी को सांस लेने की तकलीफ हुई थी। जिसके बाद उनके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ऐसे में लता मंगेशकर की सेहत पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने ट्वीट किया है।  हेमा मालिनी के ट्वीट के मुताबिक लता जी की हालत क्रिटिकल है।

हेमा मालिनी ने आज सुबह ट्वीट किया और लता के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांगी।हेमा मालिनी ने लिखा है- लता मंगेशकर जी के लिए प्रार्थना, जो अस्पताल में भर्ती हैं और खबर है कि उनकी हालत गंभीर है । भगवान उन्हें इस संकट से बाहर निकलने की शक्ति दें जिससे वो हमारे बीच बनी रहें। राष्ट्र की भारत रत्न, भारत की कोकिला लता जी के लिए दुआ करती हूं।'

एक वेबसाइट के अनुसार लता की बहन ऊषा मंगेशकर मे कहा है कि लता दीदी अब 90 की हो गई हैं। अब वह ठीक हैं। डॉक्टरों ने हमसे कहा है कि हम उन्हें घर ले जा सकते हैं।  लेकिन हमने उनकी उम्र देखते हुए  एक दो दिन अस्पताल में ही रखने का फैसला लिया है।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को 90 वर्ष की हुईं गायिका की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, “उन्हें तड़के दो बजे अस्पताल लाया गया था। उनकी हालत नाजुक थी और वह आईसीयू में एडमिट थीं।”

केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज देने वालीं मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

English summary :
Lata Mangeshkar was admitted to the ICU of Breach Candy Hospital in the early hours of Monday due to health issue. Late at 2 pm on Sunday, Lata ji had trouble breathing. After which he was admitted to the hospital.


Web Title: hema malini tweet on lata mangeshkar health

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे