हेमा मालिनी ने तंज में कहा मथुरा से राखी सावंत भी चुनाव लड़ सकती हैं, राखी ने कहा, 'मैं तो देश सेवा के लिए ही पैदा हुई हूं' जानिए पूरा किस्सा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 25, 2022 06:07 PM2022-09-25T18:07:23+5:302022-09-25T18:17:17+5:30
राखी सावंत ने हेमा मालिनी के बयान पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि वो मथुरा की सांसद बनती हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी और वो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रही हैं।

फाइल फोटो
मुंबई: हिंदी सिनेमा में मशहूर अदाकारा राखी सावंत ने मथुरा की सांसद और लिजेंड्री एक्ट्रेस हेमा मालिनी के बयान पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि वो मथुरा की सांसद बनती हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी और वो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रही हैं।
दरअसल हेमा मालिनी ने राखी सावंत के सांसद बनने की बात एक तंज के तौर पर की, जिसे लेकर राखी सावंत ने ट्वीट करते इमोशनल सा वीडियो साझा किया, जिसमें वो हेमा मालिनी के कथन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दे रही हैं और साथ में इस बात का दावा कर रही हैं कि वो देश सेवा के लिए पैदा हुई हैं।
राखी सावंत ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए हेमा मालिनी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं कि प्रधानमंत्री मुझे ये ज़िम्मेदारी देना चाहते हैं और इस बार मुझे चुनाव में खड़ा कर रहे हैं और इसका ऐलान हेमा मालिनी जी ने कर ही दिया है। मैं देश की सेवा के लिए ही पैदा हुई हूं और देश की सेवा ही करना चाहती हूं।"
#WATCH मैं शुक्रगुजार हूं कि PM मुझे ये ज़िम्मेदारी देना चाहते हैं और इस बार मुझे चुनाव में खड़ा कर रहे हैं और इसका ऐलान हेमा मालिनी जी ने कर ही दिया है। मैं देश की सेवा के लिए ही पैदा हुई हूं और देश की सेवा ही करना चाहती हूं: BJP सांसद हेमा मालिनी के बयान पर अभिनेत्री राखी सावंत https://t.co/QekVvqR1xPpic.twitter.com/HmsEAY3nRi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2022
राखी सांवत ने यह वीडियो तक बनाया जब मथुरा से भाजपा सांसद और वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी से पत्रकारों ने आगामी लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों के बारे में पूछा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा, "बहुत अच्छी बात है। मथुरा के जो सांसद बनना चाहेंगे उसको तो आप बनने नहीं देंगे। आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए। कल राखी सावंत भी बनेंगी।"
हेमा मालिनी द्वारा कही गई इसी बात को राखी सावंत ने लपक लिया और उनके तंज तो सच मानते हुए खुद की बैटिंग के लिए वीडियो बना डाला। खबरों के मुताबिक बीतेकुछ दिनों से मथुरा में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा मथुरा से टिकट दे सकती है।
वैसे यह कुल मिलाकर यह महज कयासबाजी है, क्योंकि साल 2024 के आम चुनाव अभी बहुत दूर हैं और भाजपा में इस तरह के किसी चर्चा की कोई सुगबुगाहट दूर-दूर तक नहीं नजर आ रही है।