'वहां जो हो रहा है, दुखद है', अफगानिस्तान में शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बोलीं हेमा मालिनी

By अनिल शर्मा | Published: August 17, 2021 03:29 PM2021-08-17T15:29:37+5:302021-08-17T15:50:35+5:30

हेमा मालिनी ने उस अनुभव को साझा करते हुए लिखा, 'एक खुशहाल और शांत देश अफगानिस्तान के साथ जो हो रहा है वह दुखद है। 'धर्मात्मा' में मैंने एक घुमंतू लड़की की भूमिका निभाई थी जिसकी पूरी शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी।

Hema Malini remembers shooting days in Afghanistan What is happening there is sad | 'वहां जो हो रहा है, दुखद है', अफगानिस्तान में शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बोलीं हेमा मालिनी

'वहां जो हो रहा है, दुखद है', अफगानिस्तान में शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बोलीं हेमा मालिनी

Highlightsहेमा मालिनी ने धर्मात्मा की शूटिंग अफगानिस्तान में ही की थीफिल्म के हीरो और निर्देशक फिरोज खान थेधर्मात्मा बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसकी शूटिंग अफगानिस्तान में की गई थी

मुंबईः तालिबानी (Talibanis) कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पूरी दुनिया की नजर है। वहां के नागरिकों, खासकरके महिलाओं, बच्चों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड (Bollywodd) के कई दिग्गजों ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है। कई सितारों ने अफगानिस्तान के हालात पर दुख जताया। बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी दुख अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा है कि अफगानिस्तान के साथ जो हो रहा है वह दुखद है।

हेमा मालिनी ने उस अफगानिस्तान को याद किया जहां करीब 46 साल पहले अपनी फिल्म धर्मात्मा की शूटिंग की थी। धर्मात्मा में मुख्य भूमिका में हेमा मालिनी और फिरोज खान थे। फिरोज खान ने ही इस फिल्म का निर्देशन भी किया था। इस फिल्म का गाना- क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो, अफगानिस्तान में ही शूट किया गया था।

हेमा मालिनी ने उस अनुभव को साझा करते हुए लिखा, 'एक खुशहाल और शांत देश अफगानिस्तान के साथ जो हो रहा है वह दुखद है। 'धर्मात्मा' में मैंने एक घुमंतू लड़की की भूमिका निभाई थी जिसकी पूरी शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी। मैंने अपने माता-पिता के साथ वहां काफी अच्छा वक्त गुजारा था और फिरोज खान ने हमारा काफी ख्याल रखा था।'

वहीं ईटाइम्स से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा है कि मैं जिस काबुल को जानती थी वह बहुत खूबसूरत था और वहां का मेरा अनुभव बहुत अच्छा था।उन दिनों को याद करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि हम काबुल हवाई अड्डे पर उतरे थे, जो उस समय मुंबई हवाई अड्डे जितना छोटा था।  हम पास के एक होटल में रुके थे।  हमने अपनी शूटिंग के लिए बामियान और बंद-ए-अमीर जैसे जगहों की जर्नी की और वापस लौटते समय हमने लंबे कुर्तों और दाढ़ी वाले इन लोगों को देखा, जो तालिबानियों की तरह दिखते थे। उस समय अफगानिस्तान में रूसी भी एक ताकत थे।

हेमा मालिनी ने कहा कि अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए चिंतित हैं। बकौल हेमा मालिनी- मुझे नहीं पता कि तालिबानी उस जगह पर क्या करने जा रहे हैं। पता नहीं इस देश की जनता का क्या होगा। अन्य राष्ट्रों को तुरंत उनकी मदद करनी चाहिए और मुझे पता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  निश्चित रूप से उनकी मदद करेंगे।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में सबसे पहले शूटिंग फिरोज खान ने की थी।  करीब 46 साल पहले फिरोज खान ने अपनी फिल्म धर्मात्मा की शूटिंग अफगानिस्तान में ही की थी। अफगानिस्तान में फिल्माई जानेवाली यह  बॉलीवुड की पहली फिल्म थी।

Web Title: Hema Malini remembers shooting days in Afghanistan What is happening there is sad

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे