Birthday Special: 'चुपके-चुपके' अपना दिल इस एयरहोस्टेस को दे बैठे थे गजल बाहशाह पंकज उधास, सुनिए चुनिंदा 7 गजलें

By मेघना वर्मा | Published: May 17, 2019 07:24 AM2019-05-17T07:24:19+5:302019-05-17T07:24:19+5:30

Happy Birthday Pankaj Udhas: 70 के दशन में पंकज उधास ने पहली बार फरीदा को देखा। पहली ही नजर में फरीदा को वो अपना दिल दे बैठे।

happy birthday Pankaj Udhas 2019 special love story and all time top 7 ghazals | Birthday Special: 'चुपके-चुपके' अपना दिल इस एयरहोस्टेस को दे बैठे थे गजल बाहशाह पंकज उधास, सुनिए चुनिंदा 7 गजलें

Birthday Special: 'चुपके-चुपके' अपना दिल इस एयरहोस्टेस को दे बैठे थे गजल बाहशाह पंकज उधास, सुनिए चुनिंदा 7 गजलें

गजल की दुनिया के बेहतरीन कलाकार पंकज उधास आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। 'चिट्ठी आई है' और 'ऐ मेरी जिंदगी कुछ तो दे मश्वरा' जैसी गजलों से लोगों के दिलो में घर करने वाले पंकज उधास बचपन से ही संगीत के शौकीन थे। कहा जाता है कि अपने बड़े भाई के साथ छोटे पन से ही वो गाना सीखा करते थे। रंगमंच पर उनकी पहली गायकी का नमूना भारत-चीन युद्ध के समय हुआ। जहां 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाकर पंकज ने सबका दिल जीत लिया। 

बस इसके एक के बाद एक कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए। तीन एलबम लॉन्च होने के बाद पंकज गजल की दुनिया में एक बड़ा नाम बनकर उभर आए। 70 के दशन में पंकज ने पहली बार फरीदा को देखा। पहली ही नजर में फरीदा को वो अपना दिल दे बैठे। ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे पंकज ने एयर होस्टेस फरीदा से अपने दिल की बात कह दी। 

जब गायकी की दुनिया में पंकज ने प्रसिद्ध पा ली तब फरीदा के पिता से उनका हाथ मांगने गए। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- जब पहली बार वो फरीदा के पिता से मिले तो बहुत नर्वस थे। फरिदा के पिता मान गए और साल 1982 की 11 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 

अपने करियर में पंकज उधास ने बेहतरीन नगमें गाए। आज उनके जन्मदिन पर सुनिए उनके कुछ मशहूर नगमें...

चिट्ठी आई है
पंकज उधास के कुछ सबसे बेहतरी नज्मों में जो गजल सबसे पहले याद आती है वो है नाम फिल्म का उनका गाना चिट्ठी आई है। कुमार गौरव, नूतन और संजय दत्त की साल 1986 में आई। जिसका ये गाना लोग आज भी गुनगुनाते हैं।

2. यूं मेरे खत का जवाब
महक एलबम के इस गाने को टीसीरीज की ओर से लाया गया था। इस गाने में जॉम एब्राहम को कास्ट किया गया था। 

3. चांदी जैसा रंग है गोरी 
पंकज उधास ने कई लाइव परफॉर्मेंस भी दी। जिसमें लोगों को हंसाया भी और अपनी आवाज से दीवाना भी बनाया। उन्हीं में से एक गाना है ये...

4. आहिस्ता...कीजिए बातें
पंकज उधास के कुछ बेहतरीन गानों में से एक है आहिस्ता गाना। जिसे सुनकर आज भी दिल के तार झनक जाते हैं। 

5. वो भी तो कुछ तड़पा होगा
शागुफ्ता एलबम की ओर से रिलीज किए गए इस गाने को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। 

6. ऐ गमे जिंदगी कुछ तो मश्वरा दे
नायाब एलबम का ये गाना लोगों के दिलों को छू गया। जिंदगी और प्यार के बीच की इस लड़ाई को पंकज ने अपनी आवाज से बखूबी बताया था। 

7. चुपके-चुपके
बहुत कम लोग जानते हैं कि पंकज उधास के इसी गाने से पहली बार पंकज उधास ने स्क्रीन पर अपना डेब्यू किया था। इसी गाने में जॉन को लोगों ने जितना पसंद किया उतना ही जॉन की एक्टिंग को भी सराहा गया था। 

English summary :
Gajal's world's finest artist Pankaj Udhas is celebrating his 68th birthday today. Pankaj Udhas, who had made a living in the heart of people like 'Chiththi Hai' and 'Aye Meri Jagindi kuch to De Maaishwara', was a fond of music since childhood.


Web Title: happy birthday Pankaj Udhas 2019 special love story and all time top 7 ghazals

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे