बर्थडे स्पेशल: एकता कपूर की ये पांच फिल्में जिन्होंने बॉलीवुड में तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें

By पल्लवी कुमारी | Published: June 7, 2018 05:39 AM2018-06-07T05:39:48+5:302018-06-07T05:39:48+5:30

Happy Birthday Ekta kapoor: एकता कपूर को छोटे परदे की सीरियल क्वीन भी कहा जाता है। उन्होंने न सिर्फ छोटे पर्दे को हिट धारावाहिक दिया बल्कि बॉलीवुड को भी एक बाद एक कई हिट फिल्में दी।

Happy Birthday Ekta kapoor: her top five Bollywood film who break boldness limit | बर्थडे स्पेशल: एकता कपूर की ये पांच फिल्में जिन्होंने बॉलीवुड में तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें

बर्थडे स्पेशल: एकता कपूर की ये पांच फिल्में जिन्होंने बॉलीवुड में तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें

मुंबई, 7 जून:  टेलीविजन धारावाहिक से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में एकता कपूर निर्देशक और निर्माता के तौर पर काफी बड़ा चेहरा हैं। एकता कपूर अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। 7 जून 1975 को एकता कपूर का जन्म मुंबई में हुआ था। एकता फेमस बॉलीबुड अभिनेता जितेन्द्र की बेटी हैं। उनकी मां का नाम शोभा कपूर और भाई तुषार कपूर हैं। हालांकि एकता कपूर किसी नाम की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग ही जगह बनाई है। 

 एकता कपूप ने अपनी मां के साथ मिलकर बालाजी टेलीफिल्म्स की नींव रखी थी। एकता अपनी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्मस की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। उन्हें 2012 में एशिया के सोशल इंपावरमेंट अवार्ड-फ्रीडम थ्रु एजुकेशन से सम्मानित भी किया जा चुका है। एकता कपूर ने अपनी पढ़ाई  बांबे स्काटिश स्कूल, माहिम से की है। एकता ने अपना कॉलेज भी मुंबई के मीठाबाई कॉलेज से की है। 

एकता कपूर ने अपने करियर की शुरुआत हम पांच, क्योंकि सांस भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली जैसी धारावाहिकों से की थी। इसके बाद एकता ने एक के बाद एक कई सीरियल किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, कितनी मोहब्बत है, तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, एंड आॅफ इनोसेंस, क्या हुआ तेरा वादा, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं आदि। वे अभी जोधा अकबर, पवित्र बंधन, मेरी आशिकी तुमसे ही, इतना करो ना मुझे प्यार, कलश-एक विश्वास, कुमकुम भाग्य और ये हैं मोहब्बतें जैसे सीरियल्स बनाए हैं। 

एकता कपूर को छोटे परदे की सीरियल क्वीन भी कहा जाता है। उन्होंने न सिर्फ छोटे पर्दे को हिट धारावाहिक दिया बल्कि बॉलीवुड को भी एक बाद एक कई हिट फिल्में दी। फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में आई फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता से एकता ने कदम रखा था। जिस तरह एकता कपूर की टीवी धारावाहिक बाकी हिंदी सीरियल्स से काफी अलग थी, ठीक उसी तरह उनकी फिल्में भी बॉलीवुड में एक अलग ट्रेंड लेकर आई। एकता की सारी फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन होते हैं।  बालाजी टेलीफिल्म्स की अधिकतम फिल्में एडल्ट कॉमेडी रही है। तो आइए हम आपको एकता के  बालाजी टेलीफिल्म्स की पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉलीवुड में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है...

1- क्या कूल हैं हम- एकता कपूर की यह पहली एडल्ड कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में एकता कपूर के भाई तुषार कपूर और रितेश देशमुख थे। इस फिल्म के तीन सीरीज आए थे, जिसको एकता ने ही प्रोड्यूस किया है। 

2- लव सेक्स और धोखा- एकता कपूर इस फिल्म ने बॉलीवुज में बवाल मचा दिया था। तस्वीरों पर अधारित यह फिल्म साल 2010 की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक थी। 

3- रागनी एमएमएस- लव सेक्स और धोखा के बाद 2011 में एकता की अगली फिल्म रिलीज हुई रागनी एमएमएस। यह एक हॉरर फिल्म थी। फिल्म में राज कुमार राव लीड रोल में थे। इस फिल्म में भी काफी बोल्ड सीन दिखाए गए थे। 

4- द डर्टी पिक्चर- रागनी एमएमएस के ही साल 2011 में द डर्टी पिक्चर रिलीज हुई। द डर्टी पिक्चर फिल्म विद्या बालन की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक है। फिल्म रियल लाइफ धटना से प्रेरित थी। 

5- वीरे दी वेडिंग- हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हई वीरे दी वेडिंग को भी एकता कूपर ने प्रोड्यूस  किया है। फिल्म एक एडल्ट कॉमेडी है। फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर,स्वरा भास्कर हैं। फिल्म के कई सीन इतने बोल्ड हैं कि जिसको लेकर एक्ट्र्रेस स्वरा को तो ट्रोल भी किया जा रहा है।  फिल्म में काफी बोल्ड डायलॉग्स हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Happy Birthday Ekta kapoor: her top five Bollywood film who break boldness limit

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे