हैप्पी बर्थ डे भूमिका चावला: पहली ही फिल्म में सलमान के साथ आईं नजर, अपने टीचर से रोमांस के बाद की शादी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 21, 2018 09:16 AM2018-08-21T09:16:57+5:302018-08-21T09:16:57+5:30

फैंस को अपनी पहली ही फिल्म में दीवाना करने वाली भूमिका चावला का आज जन्मदिन है।  भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 में हुआ था।

happy birthday bhumika chawla: bhumika chawla unknown facts about her life | हैप्पी बर्थ डे भूमिका चावला: पहली ही फिल्म में सलमान के साथ आईं नजर, अपने टीचर से रोमांस के बाद की शादी

हैप्पी बर्थ डे भूमिका चावला: पहली ही फिल्म में सलमान के साथ आईं नजर, अपने टीचर से रोमांस के बाद की शादी

सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' (2003) में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला भला किसको याद नहीं है। फैंस को अपनी पहली ही फिल्म में दीवाना करने वाली भूमिका चावला का आज जन्मदिन है।  भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 में हुआ था। सलमान के साथ करियार की शुरुआत करने वाली भूमिका बहुत की कम फिल्मों में नजर आईं थीं। लेकिन फिल्मों में सफर शुरू करने से पहले उन्होंने मॉडल के तौर पर खुद की पहचान बनाई थी। मॉडिंग के दौरान  उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलगु फिल्म से की थी उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा आइए आज भूमिका के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़े कुछ अहम किस्सों को जानते हैं।

ऐड से लेकर सिनेमा 

 एक आर्मी परिवार में जन्मीं भूमिका ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में की।  लेकिन अभिनय का शौक रखने के कारण वह 1997 में मुंबई पहुंच गईं। जिसके बाद उन्हें ऐड और हिंदी म्यूजिक एल्बम में काम करने का मौका मिला। एक के बाद एक ऐड करने के बाद भूमिका को अदनान सामी और उदित नारायण के म्यूजिक एल्बम में करने का मौका मिला और उन्होंने यहीं से सबको अपनी तरफ खींचा। इसके बाद भूमिका को जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मौका मिल गया। साल 2000 में भूमिका चावला ने 'युवाकुडु' नाम की पहली फिल्म की। 

सलमान के साथ डेब्यू

2003 में उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया, जहां उन्होंने फिल्म 'तेरे नाम' से डेब्यू किया। ये फिल्म उस समय की बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। लव स्टोरी पर बनी इस फिल्म में उन्होंने एक सहमी सी सीधी साधी लड़की का रोल प्ले किया था जिसने सभी को अपनी तरफ खींचा था। इस फिल्म के लिए उनको कई पुरस्कारों से नवाजा गया । कहा तो ये तक जाता है कई फैंस उनको भूमिका नहीं निरझरा के नाम से ही जानते थे। तेरे नाम के बाद उन्होंने साल 2004 में फिर सलमान खान के साथ फिल्म 'दिल ने जिसे अपना कहा' की। फिल्म में प्रीति जिंटा भी अहम किरदार में थीं, हालांकि यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

टीचर से की शादी

जिस दौरान वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहीं थीं उसी दौरान उनको अपनी ही टीचर से इश्क हो गया था।  कहते हैं कि भूमिका के पति भरत ठाकुर उनके योगा टीचर थे। लेकिन दोनों का एक दूसरे पर कब दिल आ गया किसी को पता ही नहीं चला । 2007 में अपने ही योगा टीचर से शादी करके उन्होंने हर किसी को चौंका दिया था। कहते हैं करीब 3 साल योग क्लासेस के दौरान पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार और उसके बाद सात फेरे।

भूमिका का कमबैक

2007 में शादी के बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह से सिनेमा से दूर सा कर लिया था। शादी के 9 साल बाद 2016 नें उन्होंने एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक किया।  उन्होंने फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी की बहम बनकर पर्दे पर वापसी की थी। बता दें कि भूमिका ने ऐड और म्यूजिक एल्बम से अपना करियर शुरू किया था। 

Web Title: happy birthday bhumika chawla: bhumika chawla unknown facts about her life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे