Viral Video: लीक हुआ ‘गदर 2’ का सीन! पुराने अंदाज में दिखे सनी देओल, देखिए वीडियो

By शिवेंद्र राय | Published: February 4, 2023 02:42 PM2023-02-04T14:42:42+5:302023-02-04T14:46:10+5:30

11 अगस्त, 2023 को ‘गदर 2’ की रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने ये भी फैसला किया है कि इससे पहले 15 जून 2023 को गदर-एक प्रेम कथा यानी कि पहले भाग को फिर से रिलीज किया जाएगा। साल 2001 में आई गदर-एक प्रेम कथा उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी।

'Gadar 2' scene leaked Sunny Deol seen in old style watch video | Viral Video: लीक हुआ ‘गदर 2’ का सीन! पुराने अंदाज में दिखे सनी देओल, देखिए वीडियो

‘गदर 2’ का आधिकारिक पोस्टर

Next
Highlights11 अगस्त, 2023 को ‘गदर 2’ रिलीज होगी15 जून 2023 को गदर-एक प्रेम कथा को दोबारा रिलीज किया जाएगाफिर से धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे सनी देओल

नई दिल्ली: साल 2001 में आई सनी देओल की फिल्म गदर-एक प्रेम कथा का दूसरा भाग  ‘गदर 2’ भी आने वाला है। ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी। गदर-2 भी पहले भाग की तरह ही धमाकेदार एक्शन से भरपूर होने वाली है इसलिए दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है।

लेकिन रिलीज से पहले ही ‘गदर 2’ की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  13 सेकेंड के वायरल वीडियो में सनी देओल पुराने अंदाज में ही नजर आ रहे है। गदर के पहले भाग में तारा सिंह का किरदार निभा रहे सनी देओल ने पाकिस्तान मे जाकर हैंडपंप उखाड़ने का एक्शन सीन किया था। आज भी उस सीन को याद किया जाता है। अब ‘गदर 2’ में भी सनी देओल वैसा ही सीन दोहराते हुए दिखेंगे। इस बार वह हैंडपंप नहीं बल्कि खंभा उखाड़ते नजर आएंगे।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तारा सिंह को एक सीमेंट के खंभे से बांधा गया है। तारा को चारों तरफ से सैनिकों ने घेर रखा है। लेकिन काले पठानी कुर्ते में रस्सियों से बंधे तारा को जब गुस्सा आता है तब वह पूरा खंभा ही उखाड़ देता है। ये सीन देखने के बाद लोग फिर से एक धमाकेदार एक्शन से भरपूर फिल्म की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

बता दें कि साल 2001 में आई गदर-एक प्रेम कथा उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पूरी मुख्य भूमिका में नजर आये थे।  1947 में हुए भारत  विभाजन पर आधारित है गदर-एक प्रेम कथा में सनी देओल एक सिख की भूमिका मे थे। अमीषा पटेल ने एक मुस्लिम लड़की की भूमिका निभाई थी जो विभाजन के बाद अपने परिवार के साथ पाकिस्तान नहीं जा पाई और भारत में ही छूट गई। भीड़ ने उसे मारने की कोशिश की लेकिन तारा सिंह का किरदार निभा रहे सनी देओल ने उसे दंगाइयों से बचाया था।

 11 अगस्त, 2023 को  ‘गदर 2’ की रिलीज होगी।  फिल्म के निर्माताओं ने ये भी फैसला किया है कि इससे पहले 15 जून 2023 को गदर-एक प्रेम कथा यानी कि पहले भाग को फिर से रिलीज किया जाएगा।  गदर-एक प्रेम कथा को दोबारा रिलीज किए जाने के बारे में निर्माता  कंपनी के अधिकारी ने  पीटीआई से बात करते हुए कहा, "गदर के दूसरे पार्ट को लीड करने के इरादे से जी स्टूडियोज ने 'गदर' के डिजिटली रीस्टोर किए गए फॉरमैट को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान बनाया है। ठीक वैसे ही जैसे 'अवतार' को रिलीज़ किया गया था। ये फिल्म उसी दिन रिली होगी जिस दिन ओरिजिनल रिलीज हुई थी। यानी 15 जून।" 

Web Title: 'Gadar 2' scene leaked Sunny Deol seen in old style watch video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे