यो यो हनी सिंह के गानों का भला कौन दीवाना नहीं है, लेकिन वह एक लंबे समय से अपने फैंस से दूर हैं। ऐसे में फैंस के लिए खुशखबरी है कि रैपर हनी एक बार फिर अपनी धमाकेदार वापसी कर रहे हैं।
खुद हनी सिंह ने अपने फर्स्ट लुक को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा है, 'ये है हनी सिंह का फर्स्ट लुक। चार साल बाद म्यूजिक वीडियो में सिंगल आ रहा हूं। इतना ही नहीं हनी सिंह ने उन्होंने लिखा कि इंडिया के इस सबसे बड़े म्यूजिक वीडियो को क्यूबा की राजधानी हवाना में फिल्माया गया है। जल्द ही यह गाना संगीत की दुनिया में अपनी धमाकेदार आमद दर्ज कराने आ रहा है।
इसके साथ ही खुद टीसीरीज के द्वारा भी एक ट्वीट करके इस बात की घोषणा की गई कि हनी सिंह एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। दरअसल हनी सिंह काफी समय बाद सिंगल तौर पर यानी एल्बम किसी गाने के जरिए फैंस के सामने आने वाले हैं।
हाल ही में 'लवयात्री' फिल्म का सबसे पसंदीदा गाना 'रंगतारी' जिसे हनी सिंह ने गाया है, उसने 'कन्या वेस्ट' और 'मारून 5' को मात देकर यूट्यूब पर सबसे अधिक देखे जाने वाले गीत का खिताब अपने नाम किया। इतना ही नहीं दिल चोरी और छोटे छोटे पैग को मिली अच्छी-खासी प्रतिक्रिया यो यो को 'क्रेजी फैन फॉलोइंग' साबित करने के लिए काफी है।