आई विटनेस का दावा, दिशा सालियान का चार लोगों ने किया था रेप!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 19, 2020 15:32 IST2020-09-19T15:32:11+5:302020-09-19T15:32:11+5:30

एक प्रत्यक्षदर्शी ने ये दावा किया है कि 8 जून की रात दिशा सालियान के साथ बलात्कार हुआ था। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के मन में भी दिशा सालियान को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे।

Eyewitness claims, four people were raped by Disha Salian! | आई विटनेस का दावा, दिशा सालियान का चार लोगों ने किया था रेप!

आई विटनेस का दावा, दिशा सालियान का चार लोगों ने किया था रेप!

Highlightsदिशा सालियान केस में एक चश्मदीद गवान ने चौंकाने वाला बयान दे दिया हैसीबीआई जल्द की अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली है


सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने हो चुके हैं। 14 जून को सुशांत अपने घर पर मृत पाए गए थे। सुशांत के निधन से ठीक  एक हफ्ते पहले यानी आठ जून को उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने का निधन हुआ था। अब सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है। अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक दिशा की मौत के बाद सुशांत काफी परेशान हो गए थे। लगातार कहा जा रहा है कि सुशांत और दिशा की मौत का कनेक्शन साथ में जुड़ा हुआ है।

दिशा सालियान केस में एक चश्मदीद गवान ने चौंकाने वाला बयान दे दिया है।  आई विटनेस का कहना है कि सुशांत को दिशा मामले पर शक हो गया था। इस शख्स ने कई तरह के खुलासे किए हैं।

आई विटनेस का कहना है कि मौत से ठीक पहले दिशा सालियान के साथ रेप हुआ था। रात 9 बजे से 9.30 के बीच इस पार्टी में ये गवाह भी मौजूद था। न्यूजनेशन से बात करते हुए इस  शख्स का कहना है कि 8 जून 2020 को मलाड में पार्टी चल रही थी। पहले एक घंटे तक पार्टी अच्छे से चल रही थी। इसी बीच दो लोग बेडरुम की तरफ चले गए और उन्होंने कमरा बंद कर लिया।

उस वक्त किसी को कोई आवाज न सुनाई दे इसलिए पार्टी में बज रहे म्यूजिक की आवाज को काफी बढ़ा दिया गया था। ये दोनों लोग मास्टर बेडरुम में बंद थे। इस वक्त दिशा सालियान के साथ साथ उनका मंगेतर रोहन राय भी मौजूद था। कुछ समय बाद ये लोग कमरे से बाहर निकल आए। मैं हैरान था कि यहां ये सब क्या चल रहा है। मैंने क्या देखा ये सब मैं जांच एजेंसियों को भी बता सकता हूं। 

वहीं, दिशा सालियान के कूदने के बाद शव देखने के बाद रोहन राय और उसका दोस्त बांद्रा रेलवे स्टेशन की तरफ भागे थे। रेलवे पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी में इस बात का सबूत जरुर मिलेगा। 

सुशांत का आखिरी पोस्ट वायरल

सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान काफी समय तक एक-दूसरे के साथ काम किया था। दोनों के बीच बॉन्डिंग भी काफी अच्छी थी। दिशा सालियान की मौत पर सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा था, "ये बहुत दुखद खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों को मेरी सांत्वना। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।" 
 

Web Title: Eyewitness claims, four people were raped by Disha Salian!

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे