"नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं", KYFF के उद्घाटन के दौरान बिगबी बोले

By रुस्तम राणा | Published: December 15, 2022 10:23 PM2022-12-15T22:23:12+5:302022-12-15T22:31:10+5:30

बॉलीवुड महानायक ने कहा, "अब भी, और मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।"

"Even Now Questions Being Raised On Civil Liberties": Amitabh Bachchan | "नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं", KYFF के उद्घाटन के दौरान बिगबी बोले

"नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं", KYFF के उद्घाटन के दौरान बिगबी बोले

Highlightsउन्होंने 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) का उद्घाटन करने के बाद अपनी बात रखीउन्होंने कहा, मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं

कोलकाता: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को कोलकाता के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन के अवसर पर ब्रिटिश सेंसरशिप, अत्याचारियों के खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों, सांप्रदायिकता और सामाजिक एकता पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर भी अपनी राय रखी।

बॉलीवुड महानायक ने कहा, "अब भी, और मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।" बच्चन ने कहा, "अब भी, और मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।"

उन्होंने 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) का उद्घाटन करने के बाद अपनी बात रखी। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने उनकी आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर उपजे विवाद पर कहा कि कुछ भी हो जाए, हम जैसे लोग हर हाल में पॉजिटिव रहेंगे।

शाहरुख खान ने कहा, "एक वक्त था, जब हम मिल नहीं पाए. लेकिन दुनिया अब नॉर्मल होती जा रही है। हम सब खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं। मुझे ये कहने में कोई गुरेज नहीं है कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, मैं और तुम और दुनिया में सभी सकारात्मक लोग जीवित हैं।" बॉलीवुड के महानायक ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में दीप प्रज्वलित करके इस फिल्म महोत्सव की शुरुआत की। 

Web Title: "Even Now Questions Being Raised On Civil Liberties": Amitabh Bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे