सांपों की तस्करी मामले में कोर्ट में एल्विश यादव की पेशी, ग्रेटर नोएडा कोर्ट पहुंचे यूट्यूबर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2025 10:36 AM2025-01-11T10:36:44+5:302025-01-11T10:38:56+5:30

Elvish Yadav: मामले पर अगली सुनवाई छह फरवरी को होगी।

Elvish Yadav appeared in court in snake smuggling case | सांपों की तस्करी मामले में कोर्ट में एल्विश यादव की पेशी, ग्रेटर नोएडा कोर्ट पहुंचे यूट्यूबर

सांपों की तस्करी मामले में कोर्ट में एल्विश यादव की पेशी, ग्रेटर नोएडा कोर्ट पहुंचे यूट्यूबर

Elvish Yadav : सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आयोजन के आरोपों का सामना कर रहा बिग बॉस के ओटीटी संस्करण का विजेता व यूट्यूबर एल्विश यादव ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित जिला अदालत में पेश हुआ। इससे पहले मामले पर 23 दिसंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन यादव अदालत में पेश नहीं हुआ था। शुक्रवार को वह अदालत में पेश हुआ। यादव के अधिवक्ता प्रशांत कुमार राठी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया है।

बीते साल नोएडा पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत यादव और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था।

तीनों को जमानत मिली हुई है। थाना सेक्टर-49 में ‘पीपुल्स फॉर एनिमल’ संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। मामले पर अगली सुनवाई छह फरवरी को होगी। 

Web Title: Elvish Yadav appeared in court in snake smuggling case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे