बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा लाने वाली ज्योति पर बनेगी फिल्म, इस डायरेक्टर ने कर दी घोषणा

By अमित कुमार | Published: May 27, 2020 07:52 PM2020-05-27T19:52:13+5:302020-05-27T19:52:13+5:30

दरभंगा की रहने वाली ज्योति अपने घायल पिता के पास गुरुग्राम आई थी। इसके बाद लॉकडाउन होने की वजह से दोनों वहीं फंस गए।

director vinod kapri going to make movie on bihar cycle girl jyoti kumari | बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा लाने वाली ज्योति पर बनेगी फिल्म, इस डायरेक्टर ने कर दी घोषणा

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsमिस टनकपुर और पीहू जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर विनोद कापड़ी ज्योति कुमारी की इस यात्रा पर फ़िल्म बनाने का फैसला किया है। ज्योति कुमारी देश ही नहीं बल्कि विदेशी मीडिया में भी इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

लॉकडाउन की वजह से बीमार पिता को साइकिल पर पीछे बैठकार हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा की 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली ज्योति कुमारी पर फिल्म बनने जा रही है। ज्योति कुमारी देश ही नहीं बल्कि विदेशी मीडिया में भी इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हर कोई ज्योति के सहास की तारीफ कर रहा है और लगातार सोशल मीडिया पर उनके बारे में लिख रहा है। 

मिस टनकपुर और पीहू जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर विनोद कापड़ी ज्योति कुमारी की इस यात्रा पर फ़िल्म बनाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो विनोद कापड़ी ने ज्योति के पिता से फ़िल्म बनाने के लिए कानूनी तौर पर राइट्स ले लिए हैं। दिल्ली से भागीरथी फ़िल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि ज्योति के पिता मोहन पासवान ने विनोद कापड़ी की कंपनी BFPL के साथ एक अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर कर फिल्म बनाने की सहमति दे दी है।

वहीं ज्योति कुमारी को राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री मदन सहनी द्वारा सम्मानित किए जाने के दौरान कथित तौर पर सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने से विवाद उत्पन्न हो गया है। दरभंगा जिले के गौराबराम विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक व मंत्री मदन सहनी द्वारा ज्योति को सिंघवारा प्रखंड अंतर्गत पैतृक गांव सिरहुली पहुंच कर सोमवार को सम्मानित करने और उस दौरान हुई भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विपक्ष ने सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन के लिए मंत्री पर प्रहार करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, मंत्री की पार्टी ने इसपर यह कहते हुए कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह ही इस मुद्दे पर स्वयं बोल सकते हैं। इस मामले को लेकर मंत्री की टिप्पणी के लिए उनसे बार-बार संपर्क किए जाने पर भी वह उपलब्ध नहीं हो सके। सहनी नें ज्योति और उसके पिता मोहन पासवान से मुलाकात के दौरान उसे और उसके पिता को माला पहनाया और शाल ओढाकर सम्मानित करने के अलावा उपहार के रूप में 5,000 रुपये दिये थे।

Web Title: director vinod kapri going to make movie on bihar cycle girl jyoti kumari

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे