बॉलीवुड डायरेक्टर ने कोरोनावायरस के कहर के बीच लोगों से किया सवाल, कहा- कुछ दिनों से कोई धर्म खतरे में...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 27, 2020 10:00 AM2020-03-27T10:00:15+5:302020-03-27T10:00:15+5:30

अनुभव सिन्हा के ट्वीट ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

director anubhav sinha tweet viral during coronavirus | बॉलीवुड डायरेक्टर ने कोरोनावायरस के कहर के बीच लोगों से किया सवाल, कहा- कुछ दिनों से कोई धर्म खतरे में...

फाइल फोटो

Highlightsअनुभव हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं अनुभव ने अभी तक फैंस के सामने एक से एक बेहतरीन फिल्में पेश की हैं।


कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। ऐसे में अब 14 अप्रैल तक देश पूरी तरह से बंद रहेगा। इस लॉकडाउन के साथ लोगों के घर से बाहर निकने पर रोक लगा दी गई है।कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर जहां सब एहतियात बरतने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं इसी बीच बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने एक ट्वीट किया है।

अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।  बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव  सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं। अनुभव  ने अभी तक फैंस के सामने एक से एक बेहतरीन फिल्में पेश की हैं। अनुभव अपने ट्वीट के जरिए आए दिन किसी ना किसी पर निशाना साधते रहते हैं। 

अनुभव सिन्हा ने जो ट्वीट किया उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। उन्होंने ट्वीट करके धर्म के खतरे की बात की है। अनुभव ने ट्वीट से एक बार फिर से साबित कर दिया। वह अपनी बात रखने से पीछे नहीं रहते हैं।

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने अपने ट्वीट में धर्म को लेकर सवाल किया और कहा, कुछ दिनों से कोई धर्म खतरे में नहीं है? सब ठीक है ना?। इसके अलावा अनुभव सिन्हा ने दिहाड़ी मजदूरों को लेकर भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इन्हें हमारे शहर वापस नहीं आना चाहिएय़ अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा, इन दिहाड़ी मजदूरों को हमारे शहर हमारे जीवन को सरल बनाने के लिए वापस नहीं आना चाहिए। उनके समय और प्रयास के लिए हमें अधिक चुकाना चाहिए क्योंकि हमने उन्हें उनके संकट के समय में असहाय बना दिया, हम उनकी मदद के लायक नहीं हैं।



भारत में कोरोना वायरस से 17 लोगों की मौत हुई है जबकि देश में कोविड-19 से 724 केस सामने आ चुके है। है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 677 भारतीय हैं जबकि 47 विदेशी नागरिक हैं। भारत में 27 राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में यह वायरस फैल चुका है। अब तक 67 मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है

Web Title: director anubhav sinha tweet viral during coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे