संजना सांघी ने शेयर की सुशांत संग फेवरेट मोमेंट की Pic, बोलीं-मजा है या, सजा है यह?....इस देखकर मैं...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 13, 2020 09:39 IST2020-07-13T09:39:15+5:302020-07-13T09:39:15+5:30

फिल्म दिल बेचारा की लीड एक्ट्रेस ने संजना सांघी ने अपने को-स्टार रहे सुशांत सिंह राजपूत को एक बार फिर याद किया है

dil bechara sanjana sanghi shares with sushant singh rajput | संजना सांघी ने शेयर की सुशांत संग फेवरेट मोमेंट की Pic, बोलीं-मजा है या, सजा है यह?....इस देखकर मैं...

संजना ने सुशांत संग की फोटो की शेयर (इंस्टाग्राम फोटो)

Highlightsतस्वीर में संजना और सुंशात एक-दूसरे को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैंतस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।  दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट संजना सांघी नजर आने वाली हैं। संजना की लीड रोल में ये पहली फिल्म है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है।  फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया इसके बाद फिल्म के टाइट ट्रेक को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

फिल्म के रिलीज से पहले संजना सांघी ने इंस्टाग्राम पर एक खास फोटो शेयर की है। ये तस्वीर फिल्म के 'तारे गिन' सॉन्ग है। इस तस्वीर में सुशांत और संजना है, इसमें देखा जा सकता है कि किजी (संजना) और मैनी (सुशांत) प्यार से एक-दूसरे की तरफ देख रहे हैं।

फोटो में दोनों के चहरे पर मुस्कान है।  ये फोटो फैंस को इमोशनल करने वाली है। संजना ने ये बीटीएस तस्वीर शेयर करते हुए इसका कैप्शन भी शानदार लिखा है।


संजना ने लिखा, 'एक हसीन मजा है यह, मजा हे या, सजा है यह?- तारे गिन, दिल बेचारा। शूटिंग के दौरान सुशांत से के साथ मेरे सबसे पसंदीदा बिहाइंड द सीन पलों में से एक। इस सीन को आप सब प्यार करेंगे। पता नहीं क्यों, इस तस्वीर को देखकर मैं हर वक्त थोड़ा अच्छा महसूस करती हूं। अभी नहीं, या कभी नही? कभी नही! चल झूठी!'

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म 'दिल बेचारा' हॉलीवुड फिल्म‌ 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की रिमेक है। ये फिल्म 24 जुलाई को सीधे तौर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म यानि कि डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Web Title: dil bechara sanjana sanghi shares with sushant singh rajput

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे