आत्महत्या के लिए स्टूल पर चढ़ेंगे, बेड से कूदकर कैसे लटकेंगे सुशांत सिंह राजपूत, वकील ने उठाए कई गंभीर सवाल

By अमित कुमार | Updated: August 18, 2020 17:53 IST2020-08-18T17:53:37+5:302020-08-18T17:53:37+5:30

सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके वकील विकास सिंह ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विकास सिंह ने सुशांत के मर्डर होने की संभावना ज्यादा बताई है।

Did Sushant Singh Rajput commit suicide or was it murder said lawyer sushant singh rajput | आत्महत्या के लिए स्टूल पर चढ़ेंगे, बेड से कूदकर कैसे लटकेंगे सुशांत सिंह राजपूत, वकील ने उठाए कई गंभीर सवाल

सुशांत के वकील ने कहा- मुंबई पुलिस गलत दिशा में कर रही है जांच। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsविकास सिंह ने सुशांत मामले में मुंबई पुलिस द्वारा की गई लापरवाही के कुछ सबूत पेश किए हैं। टाइम ऑफ डेथ बहुत महत्वपूर्ण है, इसी से स्पष्ट हो सकता है कि उन्हें मार के लटकाया गया या लटककर मरे।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने एक बार मुंबई पुलिस के जांच पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सुशांत मामले में मुंबई पुलिस द्वारा की गई लापरवाही के कुछ सबूत पेश किए हैं। विकास सिंह ने कहा कि एक साधारण व्यक्ति भी समझ सकता है कि अगर आप लटक कर मरना चाहते हैं तो आप एक स्टूल पर चढ़ेंगे, आप बेड से कूदकर कैसे लटकेंगे।

विकास सिंह ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि सुशांत के गले पर जिस प्रकार से निशान हैं, जिस प्रकार से अब बातें सामने आ रही हैं, बहुत ही बड़ा सवाल उठ रहा है कि यह आत्महत्या है ही नहीं। उन्होंने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुझे देखने को मिली है उसमें टाइम ऑफ डेथ नहीं है। टाइम ऑफ डेथ बहुत महत्वपूर्ण है, इसी से स्पष्ट हो सकता है कि उन्हें मार के लटकाया गया या लटककर मरे।

इन सवालों का जवाब जानना जरूरी

मुंबई पुलिस को और कूपर हॉस्पिटल को इन सवालों का जवाब देना होगा। जब तक CBI इस मामले में नहीं जाएगी। मुझे नहीं लगता कि हम सच्चाई के आस-पास पहुंच पाएंगे। विकास सिंह ने सुशांत के फ्लैटमेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर कई आरोप लगाए हैं और साथ ही उन्हें शातिर अपराधी तक कह दिया है। विकास सिंह ने कहा था कि सिद्धार्थ पिठानी की भूमिका बेहद संदिग्ध हैं।

मुंबई पुलिस गलत दिशा में कर रही है जांच

वकील विकास सिंह ने पत्रकारों से कहा कि, 'मैंने हमेशा कहा है कि मुंबई पुलिस बहुत ही पेशेवर पुलिस है लेकिन कुछ वजहों के चलते उसने गलत दिशा में अपनी जांच शुरू कर दी। इस केस में मुंबई पुलिस बिल्कुल ही गलत दिशा में चली गई है। इस वजह से सुशांत का परिवार पटना पुलिस के पास गया। सुप्रीम कोर्ट को अपने आदेश में मुंबई पुलिस को सीबीआई की मदद करने का निर्देश देना चाहिए।

Web Title: Did Sushant Singh Rajput commit suicide or was it murder said lawyer sushant singh rajput

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे