अपने बड़बोलेपन के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अब राखी एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने शादी कर ली है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने 28 जुलाई को फेरे ले लिए हैं।
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार राखी ने मुंबई मे शादी की है। इस शादी में बहुत कम लोग मौजूद थे। इस शादी में परिवार के 4, 5 लोग की मौजूद रहे हैं। कहा जा रहा है कि राखी ने एनआरआई से शादी की है।
अभी इससे ज्यादा एक्ट्रेस की शादी की खबरों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।वहीं, खुद राखी ने भी कुछ फोटो शेयर की है , जिसमें वह क्रिश्चयन रोल में नजर आ रही हैं। इसमें एक्ट्रेस ब्राइडल लुक नजर आ रही हैं। साथ ही हाथों में चूड़ा है और मेंहदी भी लगा रखी है।
कुछ दिनों पहले राखी ने कहा था कि वह दीपक कलाल से शादी करेंगी। लेकिन बाद में इससे मना कर दिया था। राखी ने राखी का स्वंयवर में भी एक एनआरआई से सगाई की थी जिससे बाद में तोड़ ली थी।