कंगना रनौत के पक्ष में उतरीं दीया मिर्जा, कहा- संजय राउत 'हरामखोर लड़की' बोलने पर मांगें माफी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 6, 2020 09:42 AM2020-09-06T09:42:01+5:302020-09-06T09:52:01+5:30

हाल में कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत की बहसबाजी में ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा ने का भी रिऐक्शन आया है। उन्होंने कंगना का सपोर्ट करते हुए कहा है कि संजय राउत को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने कंगना को 'हरामखोर लड़की' कहा था।

dia mirza says sanjay-raut-should-apologise-to-kangana-ranaut-for-calling-her-haramkhr | कंगना रनौत के पक्ष में उतरीं दीया मिर्जा, कहा- संजय राउत 'हरामखोर लड़की' बोलने पर मांगें माफी

कंगना के पक्ष में दिया (सोशल मीडिया फोटो)

Highlightsकंगना शिवसेना के खिलाफ उतर आई हैंकंगना पर संजय राउत ने विवादित बयान दिया है

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रहा विवाद एक विशाल रूप लेता जा रहा है। दोनों तरफ से बयानबाजी काफी तेज हो गई है। हाल ही में कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी है।  संजय राउत ने भाषा की मर्यादा को पार करते हुए कंगना रनौत को 'हरामखोर लड़की' बोल दिया था। इसके बाद बहुत सारे लोग कंगना के सपोर्ट में आगे आए हैं जिनमें से एक ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा भी हैं।

संजय राउत की भाषा पर सख्त नाराजगी जताते हुए दीया ने कंगना के सपोर्ट में लिखा, 'संजय राउत के द्वारा शब्द 'हरामखोर' का इस्तेमाल किए जाने का मैं सख्त निंदा करती हूं। सर, आपको पूरा अधिकार है कि आप कंगना ने जो कुछ कहा उस पर नाराजगी जताएं लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।'


संजय राउत के बयान पर कंगना ने भी रिऐक्शन देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे पागल लड़की घोषित किया, 2016 में उन्होंने मुझे पीछा करने वाली और चुड़ैल कहा और अब 2020 में महाराष्ट्र के एक मंत्री मुझे हरामखोर लड़की का टाइटल दे देते हैं, क्योंकि मैंने यह कहा था कि एक मर्डर के बाद मुझे मुंबई में डर लगता है। आखिर अब कहां हैं असहिष्णुता की बात करने वाले लोग?'

कंगना रनौत पर फूटा अनिल देशमुख का गुस्सा वहीं अनिल देशमुख ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कंगना को लेकर अपनी बात रखी। अनिल देशमुख ने साफ शब्‍दों में कहा है कि कंगना जिस तरह मुंबई पुलिस को टारगेट कर रही हैं, उन्‍हें मुंबई में रहने का कोई अध‍िकार नहीं है। अनिल देशमुख ने कहा, 'मुंबई पुलिस की तुलना स्‍कॉटलैंड यार्ड की पुलिस से होती है। लेकिन कुछ लोग मुंबई पुलिस को निशाना बना रहे हैं। एक आईपीएस अध‍िकारी को तो उनके (कंगना रनौत) के बयान के बाद कोर्ट जाना पड़ा, क्‍योंकि यह मुंबई पुलिस के अपमान का मामला है। उन्‍हें महाराष्‍ट्र या मुंबई में रहने का कोई अध‍िकार नहीं है।'

Web Title: dia mirza says sanjay-raut-should-apologise-to-kangana-ranaut-for-calling-her-haramkhr

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे