Death Anniversary : सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां नहीं पहना करती थीं नरगिस, राज कपूर से शादी करने को हो गई थीं तैयार

By मेघना वर्मा | Published: May 3, 2019 09:11 AM2019-05-03T09:11:51+5:302019-05-03T09:11:51+5:30

सुनील दत्त को शादी के बाद पता चला कि नरगिस को साड़ियों का बहुत शौक है। बस फिर क्या सुनील जहां भी जाते वहां से नरगिस के लिए साड़ी जरूर लाते थे। मगर कुछ दिनों बाद सुनील दत्त ने ध्यान दिया कि नरगिस उनकी लाई हुई साड़ियां पहनती नहीं हैं।

Death Anniversary : nargis dutt never wore sunil dutt gifted saree | Death Anniversary : सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां नहीं पहना करती थीं नरगिस, राज कपूर से शादी करने को हो गई थीं तैयार

Death Anniversary : सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां नहीं पहना करती थीं नरगिस, राज कपूर से शादी करने को हो गई थीं तैयार

अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस, इंडस्ट्री को ना जाने कितनी सुपरहिट फिल्में देने वाली नरगिस आज ही के दिन हम सभी की जिंदगी से विदा लेकर चली गई थीं। 3 मई 1981 को सिनेमा जगत का ये चमकता सितारा हम सभी को छोड़ कर चला गया। नरगिस जितना अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहीं है उतना ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा का विषय बनती रही हैं। 

एक समय था जब नरगिस और राज कपूर के प्रेम की चर्चा हुआ करती था। फिल्मी पर्दे पर फिल्माए गए उनके गाने प्यार हुआ इकरार हुआ को मानों जमीनी हकीकत मिल गई। उस समय भले ही राज कपूर और नरगिस की लव अफेयर के चर्चे हर जगह रहे हों मगर दोनों स्टार्स पर इस बात का कोई असर नहीं दिखा। दोनों एक-दूसरे को बेइंतहां मोहब्बत करते रहे। 

उस समय राज कपूर शादी शुदा थे। मगर प्यार का आलम तो देखिए कि नरगिस फिर भी राज कपूर से ही शादी करना चहाती थीं मगर समाज की बेड़ियों ने राज कपूर के हाथ रोक रखे थे। राज कपूर इस शादी के लिए कभी नहीं मानें। इसी के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। खबर तो ये भी है कि राज कपूर से ब्रेकअप के बाद नरगिस डिप्रेशन में रहने लगीं।

इसके बाद सिनेमा जगत की कुछ कल्ट फिल्मों में गिनी जाने वाली मदर इंडिया फिल्म पर सुनील दत्त और नरगिस ने साथ काम किया। नरगिस और सुनील की मुलाकात तो साल 1953 में आई दो बीघा जमीन से ही हो चुकी थी। इसी फिल्म से सुनील दत्त नरगिस को पसंद करने लगे थे। मगर साल 1957 में आई फिल्म मदर इंडिया से दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं।

बताया जाता है कि उस दौरान फिल्म के सेट पर आग लग गई। जिसमें अपनी जान पर खेलकर सुनील दत्त ने नरगिस को बचा लिया। इस चक्कर में सुनील दत्त खुद आग की लपेट में आ गए। इसी के कुछ दिनों तक नरगिस ने उनकी सेवा की और दोनों करीब आ गए। दोनों ने 11 मार्च 1958 में शादी कर ली। 

सुनील दत्त को शादी के बाद पता चला कि नरगिस को साड़ियों का बहुत शौक है। बस फिर क्या सुनील जहां भी जाते वहां से नरगिस के लिए साड़ी जरूर लाते थे। मगर कुछ दिनों बाद सुनील दत्त ने ध्यान दिया कि नरगिस उनकी लाई हुई साड़ियां पहनती नहीं हैं। जब नरगिस से उन्होंने इस बात को पूछा तो उन्होंने बताया कि उनकी लायी हुई साड़ियां नरगिस को पसंद नहीं आतीं। किसी का कलर अच्छा नहीं लगता तो किसी की डिजाइन। 

एक इंटरव्यू में नरगिस ने बताया भी था कि वो सुनील दत्त की लाई हुई साड़ियां पहनती तो नहीं थीं मगर उन्हें संभाल कर जरूर रखती थीं। ये नरगिस का प्यार ही तो था जो साड़ियो को रखकर सुनील दत्त के प्रति उनका सम्मान और प्यार दर्शाता था। सुनील दत्त को भी ये बात सुनकर खुशी हुई थी कि नरगिस ने पसंद ना होने के बावजूद वो साड़ी संभाल कर रखी है। 

Web Title: Death Anniversary : nargis dutt never wore sunil dutt gifted saree

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे