De De Pyar De Movie Review: हंसी, ड्रामा और कंफ्यूजन से भरी है 'दे दे प्यार दे', फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 17, 2019 08:49 AM2019-05-17T08:49:24+5:302019-05-17T11:35:06+5:30

लव रंजन की फिल्म दे दे प्यार दे आज सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) लीड रोल में हैं। फिल्म को अकीव अली ने डायरेक्ट किया है। बतौर डायरेक्टर यह अकीव की पहली फिल्म है।

De De Pyar De Movie Review | De De Pyar De Movie Review: हंसी, ड्रामा और कंफ्यूजन से भरी है 'दे दे प्यार दे', फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

De De Pyaar De Movie Review

फिल्म: दे दे प्यार दे
कास्ट - अजय देवगन,  तब्बू, रकुल प्रीत सिंह 
डायरेक्टर: आकिव अली
 रेटिंग: 2/5


फिल्म  'दे दे प्यार दे' आज सिनेमा घरो में रिलीज़ हो चुकी है, फिल्म में  अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) लीड रोल में हैं। फिल्म को अकीव अली ने डायरेक्ट किया है, बतौर डायरेक्टर यह अकीव की पहली फिल्म है। इस फिल्म की पटकथा लव रंजन ने लिखी हैं।

फिल्म की कहानी 
De De Pyar De की कहानी  50 साल के  तलाकशुदा आशीष मेहरा (अजय देवगन) की है। मेहरा को 26 साल की आयशा खुराना (रकुल प्रीत) से प्यार हो जाता है। कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों शादी करने का फैसला लेते हैं। इसके बाद अजय रकुल प्रीत को अपने परिवार से मिलाने ले जाते हैं जहां खुद अजय की 25 साल की बेटी की शादी होने वाली होती है। वहां रकुल प्रीत की मुलाकात होती है अजय की एक्स वाइफ मंजू (तब्बू) से। इसके बाद फिल्म में फैलता है बिना बूंदी का रायता। फिल्म हास्यास्पद तब हो जाती है जब अजय देवगन का 21 साल के बेटा अपनी होने वाली नई मम्मी से ही प्यार करने लगता है। अब आगे क्या होता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

रिव्यू

 ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म बनाने वाले लव रंजन हमेशा से अपनी एंटी वीमेन फ़िल्मों के लिए जाने जाते है। इस बार उन्होंने सोचा क्यों ना कुछ अलग किया जाए। लव रंजन ने इस बार दो औरतों को एक दूसरे के अगेंस्ट खड़ा कर दिया जो पूरी फिल्म में एक आदमी को पाने के लिए एक दूसरे को बेइज्जत करती रहीं। लव रंजन शायद समझते हैं कि साल 2019 में अगर वह औरतों को उनके लुक्स, उम्र और रिलेशनशिप्स को लेकर शेम करेंगे तो वो बहुत फनी होगा।

फिल्म में कुछ ऐसे पंच हैं जैसे  “ पुरानी गाड़ी जिसकी मैंटीनेंस करवानी पड़ती है” जो सिर्फ यह ही फील कराता की शादी के सालों बाद भी सेक्स कितना ज़रूरी है। कुछ इतने आउटडेटेड और शर्मनाक पंच जो सिर्फ लव रंजन और अकीव अली को ही फनी लगते है। फिल्म का ट्रेलर  देखकर लगा था कि ये कॉमेडी फ़िल्म होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। आप धोखा ना खाए क्यूंकि जितने भी पंच और कॉमेडी सीन फ़िल्म में है वो  ट्रेलर में देख चुके होंगे।

फिल्म की कहानी बहुत ही कंफ्यूजिंग , लम्बी और half baked है। मतलब फर्स्ट हाफ में कुछ हो रहा है सेकंड हाफ में कुछ और। दरअसल फिल्म के डायरेक्टर अकीव अली एक एडिटर है  जिन्होंने कई फिल्मों को एडिट किया है। लेकिन अपनी फिल्म में कैंची कम चलाते हुए उन्होंने फिल्म इतनी लम्बी कर दी की कई सीन्स तो आपको एकदम बेफ़ालतू  लगेंगे। फिल्म की एडिटिंग और स्क्रिप्टिंग में बहुत कमियां जो बहुत बेहतर हो सकती थी। फ़िल्म का फ़र्स्ट हाफ़ लंदन में फ़िल्माया गया है और सेकंड हाफ़ कुल्लू में, लोकेश्नस काफी सुंदर है। अब थोड़ी बहुत एंटरटेनमेंट के लिए फिल्म को देखा जा सकता है। फिल्म में कई चीजों को जैसे तलाक, एजगैप लव स्टोरी और लिव इन रिलेशनशिप  को सामान्य करने की कोशिश की है।

एक्टिंग 

अजय देवगन इस फिल्म की कमज़ोर कड़ी साबित हुए है। कॉमेडी और एक्शन सीन्स में तो वो ठीक लगते है लेकिन इमोशनल सीन्स में वो फील नहीं ला पाते। रकुल प्रीत बहुत ही खुबसूरत, क्यूट और फ्रेश लगी है,  लेकिन जब-जब तब्बू स्क्रीन पे आती है वो सारा लाइम लाइट ले जाती है।अजय और तब्बू को साथ में देखकर मज़ा आ गया, जिमी शेरगिल और जावेद जाफ़री ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है।

म्यूजिक 
दे दे प्यार दे में दो गाने रीमिक्स हैं, बाक़ी गाने ऑरिजिनल हैं, गाने कुछ कमाल के तो नहीं है, बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही लाउड है।

अगर इस वीकेंड आपके पास कुछ करने को नहीं हैऔर बहुत खाली समय है तो फॅमिली के साथ आप De De Pyar De देखने जा सकते है, लेकिन दिमाग घर पे छोड़ के जाइएगा
हमारी तरफ से फिल्म को  5 में से 2 स्टार्स.  

English summary :
De De Pyaar De Movie Review: Ajay Devgn, Tabu and Rakul Preet Singh starrer De De Pyaar De, romantic comedy hindi movie, got released on the silver screen. Read the full movie review of De De Pyaar De, latest bollywood release, directed by Akiv Ali.


Web Title: De De Pyar De Movie Review

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे