VIDEO: सुशांत के सुसाइड पर एक्स रॉ ऑफिसर के सनसनीखेज खुलासे, कहा- दिवंगत अभिनेता की मौत में दाऊद इब्राहिम का हाथ
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 11, 2020 17:38 IST2020-07-11T17:26:57+5:302020-07-11T17:38:55+5:30
एक्स रॉ ऑफिसर एन के सूद ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले में को लेकर कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं, जोकि इस मामले में एक नया मोड़ साबित हो सकते हैं।

सुशांत के सुसाइड पर एक्स रॉ ऑफिसर ने किए कई सनसनीखेज खुलासे (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। मगर उनके निधन की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। ऐसे में फैंस इस मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। दरअसल, सुशांत की मौत से जुड़े कुछ सवाल ऐसे भी हैं, जोकि इस ओर इशारा कर रहे हैं कि ये आत्महत्या के बजाय हत्या का मामला है।
वीडियो के जरिए किए खुलासे
इस बीच एक्स रॉ ऑफिसर एन के सूद सामने आए हैं, जिन्होंने सुशांत की मौत को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। एक वीडियो के जरिए उन्होंने कहा कि दिवंगत अभिनेता की मौत में दाऊद इब्राहिम का हाथ है। उन्होंने कहा कि बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से दाऊद की गैंग के लोगों ने सुशांत की हत्या की। यही नहीं, इसमें सुशांत के कुछ करीबियों का भी हाथ है, जिन्होंने दाऊद की मदद की।
रिया संग संदीप पर लगाए आरोप
सूद ने कई खुलासे करते हुए कहा कि इस बारे में सुशांत के नौकर, कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और दोस्त संदीप सिंह को सब कुछ पहले से ही मालूम था। इसके अलावा सुशांत द्वारा एक महीने में 50 सिम कार्ड बदलने के पीछे की वजह के बारे में भी एन के सूद ने खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें फोन पर लगातार धमकियां मिल रहीं थीं, जिसके कारण उन्होंने इतने सिम बदल डाले। सूद ने ये भी बताया कि सुशांत धमकियों के कारण मानसिक तनाव का शिकार हो गए थे।
महेश भट्ट को लेकर कही ये बात
उन्होंने संदीप सिंह और रिया चक्रवर्ती को लेकर भी कई खुलासे किए। उन्होंने संदीप पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सुशांत के बारे में सब जानते थे और करण जौहर व सलमान खान को उनके बारे में हर बात बताते थे। यही नहीं, सुशांत जितने नंबर बदलते थे, संदीप उन सभी नंबरों को आगे पहुंचाता था। वहीं, रिया पर आरोप लगाते हुए एन के सूद ने कहा कि मुकेश भट्ट ने उन्हें जानकारी दी थी कि सुशांत की हत्या होने वाली है, इसलिए वो उनके घर से चली जाएं।