आमिर खान ने खुद शुरू कराया 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट का विवाद- कंगना रनौत

By शिवेंद्र राय | Published: August 3, 2022 05:05 PM2022-08-03T17:05:50+5:302022-08-03T17:07:54+5:30

आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर जारी विवाद के बीच फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सारे विवाद का ठीकरा आमिर के सिर ही फोड़ दिया है। कंगना का कहना है कि ये सब पब्लिसिटी के लिए किया गया है जिसके मास्टर माइंड खुद आमिर हैं।

controversy around Laal Singh Chaddha is curated by AAMIR said KANGANA | आमिर खान ने खुद शुरू कराया 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट का विवाद- कंगना रनौत

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत

Highlights11 अगस्त रिलीज होगी आमिर की लाल सिंह चड्ढारिलीज से पहले ही विवादों में फिल्मकंगना बोलीं, सारा विवाद आमिर ने जानबूझकर खड़ा किया

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जारी विवाद के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने चौंकाने वाली बात कही है। कंगना का कहना है कि फिल्म की पब्लिसिटी के लिए आमिर ने यह विवाद खुद गढ़ा है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्डा ट्रेंड कर रहा है। अब कंगना ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर आमिर खान को ही इस पूरे विवाद का मास्‍टमाइंड बताया है।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मुझे लगता है कि आगामी फिल्‍म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जितनी भी नेगेटिव बातें हो रही हैं, वो खुद मास्टरमाइंड आमिर खान ने अपना दिमाग लगाकर शुरू किया है। इस साल अभी तक एक कॉमेडी फिल्‍म के सीक्‍वल को छोड़कर कोई भी फिल्‍म हिट नहीं हुई है। भारतीय संस्‍कृति से जुड़ी हुई सिर्फ दक्षिण भारतीय फिल्‍में ही अच्‍छा कर रही हैं या फिर वो फिल्‍में जिनमें देसी फ्लेवर है। एक हॉलीवुड रीमेक फिल्‍म वैसे भी अच्‍छा प्रदर्शन नहीं करती है। लेकिन अब वो भारत को असहिष्णु कहेंगे, हिंदी फिल्म निर्माताओं को दर्शकों की नब्ज को समझने की जरूरत है। यह हिंदू या मुसलमान होने के बारे में नहीं है। आमिर खान जी ने हिंदूफोबिक पीके बनाई और भारत को असहिष्णु देश बताया और अपने जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्‍में दी, कृपया इसे धर्म या विचारधारा से जोड़कर बताना बंद करें, यह उनकी खराब एक्‍ट‍िंग और खराब फिल्मों से अलग बात है।"

बता दें कि 11 अगस्त रिलीज होने वाली अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट के मुद्दे पर आमिर खान ने सफाई भी दी है और कहा,''मुझे ये सोचकर बुरा लगता है कि जो लोग ये सारी बातें कह रहे हैं, क्या उन्हें दिल से लगता है कि मुझे इंडिया पसंद नहीं। हो सकता है कि उन्हें ऐसा लगता हो। मगर ये सही नहीं है। ये बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कुछ लोग ऐसा सोचते हैं। मगर असल में ऐसा नहीं है। प्लीज मेरी फिल्म को बॉयकॉट न करें। प्लीज मेरी फिल्म देखें।''

Web Title: controversy around Laal Singh Chaddha is curated by AAMIR said KANGANA

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे