कंगना के समर्थन में कांग्रेस नेता संजय निरुपम, कहा- ऑफिस के चक्कर में शिवसेना का डिमॉलिशन न शुरू हो जाए!

By अमित कुमार | Published: September 9, 2020 09:22 PM2020-09-09T21:22:20+5:302020-09-09T21:22:20+5:30

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ने की बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किये हैं।

Congress Leader Sanjay Nirupam Accuses Shiv Sena on kangna ranaut matters | कंगना के समर्थन में कांग्रेस नेता संजय निरुपम, कहा- ऑफिस के चक्कर में शिवसेना का डिमॉलिशन न शुरू हो जाए!

जय निरुपम ने दिया कंगना का साथ। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsमुंबई पहुंचने पर कंगना सिलसिलेवार ट्वीट और वीडियो के जरिये शिवसेना तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसी।कंगना के पक्ष में कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी अपनी बात रखी है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले का अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया। इसके बाद मुंबई पहुंचने पर कंगना सिलसिलेवार ट्वीट और वीडियो के जरिये शिवसेना तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसी। उन्होंने अपने बंगले को ‘‘राम मंदिर’’ और खुद को छत्रपति शिवाजी की बेटी बताया। चंडीगढ़ से विमान के जरिए अपराह्न करीब ढाई बजे कंगना के मुंबई हवाईअड्डे पहुंचने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वहां उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

कंगना के पक्ष में कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी अपनी बात रखी है। संजय निरुपम ने ट्वीट करके कहा, 'कंगना का ऑफिस अवैध था या उसे डिमॉलिश करने का तरीका ? क्योंकि हाई कोर्ट ने कार्रवाई को गलत माना और तत्काल रोक लगा दी. पूरा एक्शन प्रतिशोध से ओत-प्रोत था, लेकिन बदले की राजनीति की उम्र बहुत छोटी होती है. कहीं एक ऑफिस के चक्कर में शिवसेना का डिमॉलिशन न शुरू हो जाए !'

कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर शिवसेना पर साधा निशाना

कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किये गये एक वीडियो संदेश में शिवसेना प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलके मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है...आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, यह वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता।’’ 

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘... मुझे पता तो था कि कश्मीर पंडितों पर क्या बीती है, आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी और अपने देशवासियों को जगाउंगी क्योंकि मुझे पता था कि यह हमारे साथ होगा तो होगा, लेकिन मेरे साथ हुआ इसका कोई मतलब है कि इसके कोई मायने हैं। ’’ (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Congress Leader Sanjay Nirupam Accuses Shiv Sena on kangna ranaut matters

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे