सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर एकता, करण, सलमान समेत 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 17, 2020 12:02 IST2020-06-17T11:58:48+5:302020-06-17T12:02:41+5:30

सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में सुसाइड कर ली। सुशांत अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। सुशांत ने अपने छोटे से करियर में एक से एक नायाब फिल्मों में काम किया था।

Complaint against 8 people including Ekta, Karan, Salman filed for Sushant Singh Rajput's suicide Salman Translations of Salman Frequency सलमान Salman | सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर एकता, करण, सलमान समेत 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

करण,एकता, सलमान समेत 8 आठ के खिलाफ शिकायत दर्ज (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत ने 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है सुशांत की कमी फैंस को हमेशा महसूस होने वाली है।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड में जीवन के लिए संघर्ष को फिर से चर्चा में ला दिया है। फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने इस उद्योग के क्रूर और अक्षम्य व्यवहार विशेषकर फिल्मी दुनिया में बाहर से आने वाले लोगों के प्रति, को व्यक्त करते हुए बॉलीवुड के खोखलेपन को लेकर निशाना साधा। सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 

सुशांत ने 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपने छोटे से करियर में एक्टर ने एक से एक नायाब फिल्मों में काम करके फैंस को दीवाना किया था। सुशांत की कमी फैंस को हमेशा महसूस होने वाली है।  वहीं, सुशांत के इस कदम के बाद करण जौहर, सलमान खान , एकता कपूर आदि निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सुशांत से इस सभी ने अपने बैनर की फिल्मों वापस ले ली थीं।

ऐसे में अब इन लोगों के  खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। बिहार के मुजफ्फरपुर के सुधीर कुमार ओझा ने शिकायत दर्ज करवाई है। मुजफ्फरपुर  एक अदालत में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा का कहना है कि शिकायत में, मैंने आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को लगभग सात फिल्मों से हटा दिया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं। ऐसी स्थिति निर्मित हुई जिसने उन्हें चरम कदम उठाने के लिए मजबूर किया

कमाल आर खान ने ट्वीट से हुआ खुलासा

केआरके बॉक्स ऑफिस के ट्विटर हैंडल पर हैरान करने वाले खुलासे किए गए हैं। इस ट्वीट में कहा गया है- यह सच है कि केवल 6 कंपनियां पूरे बॉलीवुड को नियंत्रित करती हैं और वे किसी के भी करियर को खत्म कर सकते हैं यदि वे उसे पसंद नहीं करते हैं। इसमें धर्मा (करण जौहर), वाईआरएफ (आदित्य चोपड़ा), टी-सीरीज (भूषण कुमार), बालाजी (एकता कपूर), नाडियाडवाला (साजिद), सलमान खान फिल्म्स (सलमान खान)।

केआरके का एक और ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। जिसके अनुसार  धर्मा, साजिद नाडियावाला, यशराज फिल्म्स, टी-सीरीज, सलमान खान, दिनेश विजन और बालाजी टेलिफिल्म्स ने सुशांत सिंह राजपूत पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए अब वह केवल वेब सीरीज या टीवी सीरियल कर सकते हैं। ये ट्वीट सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से पहले का है।
 

Web Title: Complaint against 8 people including Ekta, Karan, Salman filed for Sushant Singh Rajput's suicide Salman Translations of Salman Frequency सलमान Salman

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे