एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर करोड़ों की ठगी, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

By अमित कुमार | Published: July 8, 2020 09:30 AM2020-07-08T09:30:20+5:302020-07-08T09:30:20+5:30

एक्ट्रेस के नाम पर धोखाधड़ी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

company in lucknow Crores cheated in the name of Shilpa Shetty police investigating | एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर करोड़ों की ठगी, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

शिल्पा शेट्टी। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsशिल्पा शेट्टी के नाम पर रोहितवीर ने पार्टनरशिप का काम शुरू किया लेकिन उन्हें लगातार इस काम में घाटा होता रहा। छानबीन करने पर पता चला कि फ्रेंचाइजी के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी।शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। शिल्पा फैंस को फिट रहने की भी जमकर सलाह देती हैं।

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में जालसाजों के खिलाफ इस बात की शिकायत दर्ज कराई गई है। दरअसल, लखनऊ के हजरतगंज में एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के एमडी किरण बाबा पर लोगों को गुमराह कर उन्हें करोड़ों का चूना लगाने का आरोप है।

हजरतगंज कोतवाली में महानगर निवासी कारोबारी रोहितवीर सिंह ने पुलिस में जाकर मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। किरण बाबा ने रोहितवीर को शिल्पा शेट्टी की कई तस्वीरें और बैनर्स का प्रचार करते हुए भी दिखाया था। इसके साथ उनसे यह भी कहा गया था कि शिल्पा खुद समय-समय पर आकर दिशा-निर्देश देती रहेंगी। 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू

शिल्पा शेट्टी के नाम पर रोहितवीर ने पार्टनरशिप का काम शुरू किया लेकिन उन्हें लगातार इस काम में घाटा होता रहा। इसके बाद छानबीन करने पर पता चला कि फ्रेंचाइजी के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी और भारी-भरकम रकम फ्रेंचाइजी के नाम पर लगवाई गई थी। रोहित के शिकायत पर किरण बाबा पर पर पुलिस ने आईपीसी 408, 420 व 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

शिल्पा ने छोड़ा नॉन-वेज

शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। शिल्पा फैंस को फिट रहने की भी जमकर सलाह देती हैं। ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने एक बाल ही में बताया कि उन्होंने मांसाहारी चीजें छोड़ दी हैं और वह शाकाहारी हो गई हैं। शिल्पा ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट ल‍िखकर बताया क‍ि जिंदगी के 45 साल बीतने के बाद आखिरकार वह ऐसा कर पाई। एक्ट्रेस ने बताया कि किसी भी आदत को छोड़ना कितना मुश्किल होता है। सोशल मीडिया पर उनका पोस्‍ट जबरदस्‍त वायरल हो रहा है।

Web Title: company in lucknow Crores cheated in the name of Shilpa Shetty police investigating

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे