COLORS TV ने जॉब छोड़ने वाली लड़की के दावों को बताया बेबुनियाद, कहा- प्लीज अफवाहों पर भरोसा न करें, वह हमारी एम्प्लॉयड नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2020 03:24 PM2020-02-17T15:24:10+5:302020-02-17T15:39:07+5:30

इस मामले पर अब कलर्स टीवी की ओर से जवाब सामने आया है। कलर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐसी कोई लड़की हमारे यहां काम नहीं करती। फेरिहा नामक कोई भी लड़की हमारे चैनल से जुड़ी नहीं है।'

Colors TV on woman claim she left job with channel Said not employed with us | COLORS TV ने जॉब छोड़ने वाली लड़की के दावों को बताया बेबुनियाद, कहा- प्लीज अफवाहों पर भरोसा न करें, वह हमारी एम्प्लॉयड नहीं

सिद्धार्थ शुक्ला के विनर बनते ही आई थी फेरिया की जॉब छोड़ने की खबर।

Highlightsग बॉस-13 फिनाले के दिन फेरिया ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह इस चैनल की क्रिएटिव टीम का हिस्सा हैं।फेरिया नाम की एक लड़की का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें वह खुद को शो का हिस्सा बताकर सबको कुछ फिक्स्ड बता रही थी। 

'बिग बॉस' का 13वां सीजन सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नाम किया। सिद्धार्थ शुक्ला के विनर बनते ही जहां एक ओर उनके फैंस में खुशी की लहर थी तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का सिद्दार्थ का विनर बनना रास नहीं आया। वह लगातार सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला के विनर होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच फेरिया नाम की एक लड़की का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें वह खुद को शो का हिस्सा बताकर सबको कुछ फिक्स्ड बता रही थी। 

इस मामले पर अब कलर्स टीवी की ओर से जवाब सामने आया है। कलर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐसी कोई लड़की हमारे यहां काम नहीं करती। फेरिहा नामक कोई भी लड़की हमारे चैनल से जुड़ी नहीं है। हमारे चैनल, हमारे प्रवक्ताओं और प्रतियोगियों के खिलाफ उनके द्वारा किए गए दावे निराधार हैं और सच नहीं हैं। हम अपने प्रशंसकों और दर्शकों से अनुरोध करते हैं कि वे इस तरह के अफवाह पर भरोसा न करें।

दरअसल, बिग बॉस-13 फिनाले के दिन फेरिया ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह इस चैनल की क्रिएटिव टीम का हिस्सा हैं। लेकिन शो में जिस तरह से विजेता को चुना जा रहा है उससे वह खुश नहीं हैं और वह अपना जॉब छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लिखा, 'मैंने कलर्स टीवी की जॉब छोड़ने का फैसला किया है। मैंने यहां पर क्रिएटिव डिपार्टमेंट में काम करते वक्त बहुत खराब स्थिति देखी है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं खुद को एक फिक्स्ड शो का हिस्सा नहीं बना सकती। कम वोटो के बावजूद चैनल ने सिद्धार्थ शुक्ला को विनर घोषित कर दिया है। मुझे माफ कीजिएगा लेकिन मैं इसका हिस्सा नहीं हो सकती।'  

Web Title: Colors TV on woman claim she left job with channel Said not employed with us

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे