अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे सितारों से सजी "चेहरे" हुई धड़ाम, बाक्स-ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्सन जान कर चौंक जायेंगे आप

By वैशाली कुमारी | Published: August 28, 2021 05:16 PM2021-08-28T17:16:54+5:302021-08-28T17:30:34+5:30

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर 'चेहरे' 27 अगस्त यानी कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को पहले दिन कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है। कोरोना महामारी के बीच यह पहले से ही माना जा रहा था कि शायद फिल्म को अच्छा रिस्पांस न मिले, और हुआ भी यही।

Chehre Box Office Collection know Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi films collection of the first day at the box office | अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे सितारों से सजी "चेहरे" हुई धड़ाम, बाक्स-ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्सन जान कर चौंक जायेंगे आप

"चेहरे" को 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

Highlights"चेहरे" को 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया हैफिल्म "चेहरे" के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली है कोई फीसकोरोनोवायरस महामारी की वजह से पूरे महाराष्ट्र में पिछले काफी दिनों से सिनेमाघर बंद हैं

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर 'चेहरे' 27 अगस्त यानी कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को पहले दिन कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है। कोरोना महामारी के बीच यह पहले से ही माना जा रहा था कि शायद फिल्म को अच्छा रिस्पांस न मिले, और हुआ भी यही। चेहरे पहले दिन केवल 60 लाख रुपये का ही कलेक्शन कर पाई, जो इस फिल्म के लिहाज से काफी कम है।

 दिल्ली में मिला अच्छा रिस्पांस: 

"चेहरे" को 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म को दिल्ली में अच्छा रिस्पांस मिला है, लेकिन अन्य राज्यों में फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म क्रिटिक्स का कहना है कि शायद वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर एक सम्मानजनक बिजनेस करेगी।

 सिनेमाघरों की 50% ऑक्यूपेंसी ने डाला कमाई पर असर: 

कोरोनोवायरस महामारी की वजह से पूरे महाराष्ट्र में पिछले काफी दिनों से सिनेमाघर बंद हैं। हालांकि कई राज्यों में आब सिनेमाघर कुछ प्रतिबंधों के साथ खुल गए हैं। दिल्ली में सिनेमाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले हैं। इसके साथ ही देश के कई सिनेमाघरों को 15-20 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ खोला गया है। 

फिल्म "चेहरे" के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली है कोई फीस: 

रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, रघुबीर यादव, धृतिमान चटर्जी और क्रिस्टल डिसूजा भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। बता दें कि इमरान हाशमी की इस साल कोरोना महामारी के बीच रिलीज हुई यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले इमरान हाशमी "मुम्बई सागा" में नजर आ चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक "चेहरे" में काम करने के लिए बिग बी ने कोई फीस नहीं ली है। बताया जा रहा है कि फिल्म चेहरे की स्क्रिप्ट से वह इतने प्रभावित हुए थे कि, उन्होंने इस इस फिल्म में कोई भी फीस नहीं लेने का फैसला किया।

Web Title: Chehre Box Office Collection know Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi films collection of the first day at the box office

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे