कैरी मिनाती का चैनल CarryIsLive हुआ हैक, मशहूर यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

By मनाली रस्तोगी | Published: July 25, 2020 11:14 AM2020-07-25T11:14:15+5:302020-07-25T11:14:15+5:30

मशहूर यूट्यूबर अजय नागर (Ajey Nagar) का यूट्यूब चैनल CarryIsLive हैक हो गया है। अजय नागर ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी।

Carry Minati's youtube channel CarryIsLive got hacked | कैरी मिनाती का चैनल CarryIsLive हुआ हैक, मशहूर यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कैरी मिनाती का चैनल CarryIsLive हुआ हैक, मशहूर यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Highlightsकैरी मिनाती 21 साल के हैं और एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैंउन्होंने केवल 11-12 साल पर पहला यूट्यूब चैनल खोल लिया था

मशहूर यूट्यूबर अजय नागर (Ajey Nagar) उर्फ कैरी मिनाती (Carry Minati) का यूट्यूब चैनल CarryIsLive हैक हो गया है। अजय नागर ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए फैंस को बताया कि उनका CarryIsLive यूट्यूब चैनल किसी ने हैक कर लिया है। मालूम हो, कैरी मिनाती अक्सर ही चर्चा का विषय बने रहते हैं।

'यूट्यूब vs टिकटॉक' को लेकर कैरी मिनाती ने बटोरीं सुर्खियां

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

हाल ही में वो 'यूट्यूब vs टिकटॉक' को लेकर चर्चा का विषय बने हुए थे। दरअसल, उन्होंने अपनी एक वीडियो में टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी के साथ अन्य बड़े कलाकारों को रोस्ट किया था। यूट्यूब पर इस वीडियो ने काफी सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। यही नहीं, ये वीडियो भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो भी बन गया था। मगर वीडियो को गाइडलाइंस के खिलाफ मानते हुए यूट्यूब ने इसे अपने प्लेटफार्म से हटा दिया था।

यूट्यूब ने हटाया था कैरी का वीडियो

वीडियो को हैरेसमेंट और बुलइंग पॉलिसी के खिलाफ पाए जाने के कारण हटाया गया था। इस वीडियो में कैरी मिनाती ने भरपूर गालियों का इस्तेमाल किया था। हालांकि, वीडियो के हटने के बाद सोशल मीडिया पर #JusticeForCarry काफी ट्रेंड कर रहा था। कैरी मिनाती के फैंस ने ट्विटर पर जमकर यूट्यूब को खरी-खरी सुनाई थी। यही नहीं, कई यूट्यूबर्स भी कैरी मिनाती को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे। 

कौन हैं कैरी मिनाती?

कैरी मिनाती 21 साल के हैं और एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं। कैरी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई डीपीएस स्कूल से की है। उन्होंने केवल 11-12 साल पर पहला यूट्यूब चैनल खोल लिया था। हालांकि ये कोई खास चला नहीं। कैरी ने अपना दूसरा चैनल 'Addicted A1' खोला। वहां पर उन्होंने स्टार्स की मिमिक्री करना शुरू किया।

कैरी ने बाद में चैनल का नाम बदलकर 'कैरी देओल' कर दिया। वह चर्चा में तब आए जब उन्होंने जाने-माने यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया। इसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब को ही अपना प्रफेशन बना लिया। आखिरी बार उन्होंने अपने चैनल का नाम बदलकर 'Carry Minati' कर लिया।

Web Title: Carry Minati's youtube channel CarryIsLive got hacked

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे