'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर भारी पड़ी 'उरी -सर्जिकल स्ट्राइक', जानें अब तक का कलेक्शन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 15, 2019 08:30 AM2019-01-15T08:30:20+5:302019-01-15T08:30:38+5:30

नए साल के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' के बाद अब विक्की कौशल स्टारर 'उरी' भी जमकर कमाई कर रही है.

boxoffice collection of movie uri and the accidental prime minister | 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर भारी पड़ी 'उरी -सर्जिकल स्ट्राइक', जानें अब तक का कलेक्शन

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर भारी पड़ी 'उरी -सर्जिकल स्ट्राइक', जानें अब तक का कलेक्शन

नए साल के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' के बाद अब विक्की कौशल स्टारर 'उरी' भी जमकर कमाई कर रही है. सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित यह फिल्म पहले दिन से ही अनुपम खेर स्टारर 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर भारी पड़ गई है. 'उरी' ने पहले दिन 8.20 करोड़ रु. से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला.

दूसरे दिन इसने करीब 12.43 करोड़ जुटाए. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक तीसरे दिन यानी कि रविवार को 'उरी' ने करीब 17 करोड़ का बिजनेस किया. इस तरह 3 दिन में फिल्म ने कुल 37 करोड़ के आस-पास कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म को क्रिटिक्स ने मिले-जुले रिएक्शन दिए लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही है.

फिल्म में यामी गौतम और परेश रावल भी मुख्य भूमिका में हैं. 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को करीब 800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसी पर यह फिल्म बनी है. दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन से प्रेरित 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है.

फिल्म पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. इस फिल्म में अनुपम खेर और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में हैं. पहले दिन 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ने 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. वीकेंड में फिल्म को फायदा मिला और इसने करीब 6 करोड़ रु. जुटाए. माना जा रहा है कि रविवार को भी फिल्म की कमाई करीब 6 से 7 करोड़ के बीच रही. डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 23 करोड़ बताया जा रहा है. इस फिल्म को कुल 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

English summary :
Accidental Prime Minister VS URI The Surgical strike Movie Box Office Collection Report: Vicky skill starrer 'Uri The Surgical Strike' is earning good. Based on a surgical strike, the film has been heavily burdened by Anupam Kher starrer 'The Accidental Prime Minister' from its first day. 'Uri' got Rs 8.20 crore on the first day Open your account at the box office


Web Title: boxoffice collection of movie uri and the accidental prime minister

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे