Bollywood Taja Khabar: सुशांत-दिशा की पुरानी चैट वायरल, सारा-कार्तिक की टूटी दोस्ती-पढ़ें बड़ी खबरें
Bollywood Taja Khabar: सुशांत-दिशा की पुरानी चैट वायरल, सारा-कार्तिक की टूटी दोस्ती-पढ़ें बड़ी खबरें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 18, 2020 10:55 IST2020-08-18T10:55:08+5:302020-08-18T10:55:08+5:30
Next
Bollywood Ki Taja Khabar: बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-
Bollywood Taja Khabar: सुशांत-दिशा की पुरानी चैट वायरल, सारा-कार्तिक की टूटी दोस्ती-पढ़ें बड़ी खबरें
Highlightsप्रियंका ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।प्रभास ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं-
तान्हाजी के डायरेक्टर के साथ प्रभास करेंगे काम, अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' की पोस्टर के साथ की घोषणा
खास बात ये है कि आदिपुरुष को टी सीरिज के मालिक भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। यह फिल्म 2022 में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। प्रभास ने सोशल मीडिया पर आदिपुरुष का पोस्टर शेयर करके फिल्म की अनाउंसमेंट की है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न!
सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सलियान की पुरानी चैट हुई वायरल, इस खास मुद्दे पर हुई थी बात
ऐसे में टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार दिशा और सुशांत अप्रैल तक काफी अच्छे से एक दूसरे के टच में थे। दोनों काम को लेकर बात भी कर रहे थे। दोनों के बीच बातचीत की व्हाट्सअप चैट सामने आई है चैट से पता चल रहा है कि दिशा, सुशांत का पीआर मैनेजर कर रही थीं। दोनों, एक-दूसरे के टच में थे और नए प्रोजेक्ट पर बात कर रहे थे। इसके अलावा सुशांत को कई टीवी कमर्शियल्स के ऑफर आ रहे थे।
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने पहली बार एक साथ इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल में काम किया था। ये फिल्म को पर्दे पर कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन फैंस को दोनों की एक्टिंग और जोड़ी काफी पसंद आई थी। अब खबरें जोरों पर हैं कि कार्तिक और सारा ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। जबकि रूमर्स तो ये हैं कि दोनों ने एक दूसरे के साथ की सभी फोटोज को भी डिलिट कर दिया है।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बायोपिक अनफिनिश्ड की खत्म, फैंस के लिए जल्द होगी लॉन्च
प्रियंका चोपड़ा ने किताब के कवर पेज की तस्वीर शेयर की है जो कि काफी यूनिक रखा गया। एक्ट्रेस ने फैंस को बताया है कि उन्होंने अपनी किताब को पूरा लिख लिया है और यह जल्द ही सभी के सामने पेश हो जाएगी।
Web Title: Bollywood Taja Khabar: Sushant-Disha's old chat viral, Sara-Karthik's friendship broken-read big news Bollywoodˈbälēˌwo͝od Bollywood की परिभाषाएं संज्ञा 1 the Indian movie industry, based in Mumbai (Bombay). the greatest sensation ever to come out of Bo