Bollywood Taja Khabar: अस्पताल में भर्ती हुईं सरोज खान, नेपोटिज्म पर बेबाकी से इरफान खान के बेटे बाबिल ने रखी अपनी बात, पढ़ें 5 खबरें

By मनाली रस्तोगी | Published: June 23, 2020 09:06 PM2020-06-23T21:06:08+5:302020-06-23T22:00:06+5:30

बॉलीवुड की तमाम चटपटी ख़बरों के बीच पढ़िए आज की टॉप 5 ख़बरें।

Bollywood Taja Khabar: Saroj Khan hospitalized, Irrfan Khan's son Babil kept his talk on Nepotism, read 5 news | Bollywood Taja Khabar: अस्पताल में भर्ती हुईं सरोज खान, नेपोटिज्म पर बेबाकी से इरफान खान के बेटे बाबिल ने रखी अपनी बात, पढ़ें 5 खबरें

Bollywood Taja Khabar: अस्पताल में भर्ती हुईं सरोज खान, नेपोटिज्म पर बेबाकी से इरफान खान के बेटे बाबिल ने रखी अपनी बात, पढ़ें 5 खबरें (फाइल फोटो)

Highlightsशेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर किया चौंकाने वाला खुलासाबैटमैन के निर्देशक जोएल शूमाकर का 80 साल की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ितनेपोटिज्म पर सुष्मिता सेन ने अलग अंदाज में दिया रिएक्शन

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं-

सांस लेने में हो रही परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं सरोज खान

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्गज बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) को सांस लेने की समस्या की शिकायत के बाद बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

नेपोटिज्म और सुशांत सिंह राजपूत पर बोले इरफान खान के बेटे बाबिल

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर कहा कि उनके निधन को बहाना मत बनाइए। अगर आपको नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठानी है तो आप ऐसे भी उठा सकते हैं। ऐसे में उन्होंने सभी फैंस से अपील की है कि वो अब किसी को दोषी ठहराना बंद करें। 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शेखर सुमन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) लगातार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या मामले को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में सुशांत के निधन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। शेखर ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर सुशांत सिंह जैसे दृढ़ इच्छाशक्ति और बुद्धिमान व्यक्ति ने आत्महत्या की है तो उसने सुसाइड नोट जरूर लिखा होता। बाकी और लोगों की तरह मेरा दिल भी यही कहता है कि जो आंखों से देखा गया, ये इससे ज्यादा है।'

कैंसर से जंग हार गए बैटमैन के निर्देशक जोएल शूमाकर

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

‘बैटमैन’ और ‘सेंट एल्मो’ज फायर’ जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक जोएल शूमाकर का कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद निधन हो गया। वह 80 साल के थे। ‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार शूमाकर ने सोमवार सुबह अंतिम सांस ली। शूमाकर ने 1970 में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दशक के खत्म होते होते वह फिल्म ‘स्पार्कल’ , ‘कार’ के साथ एक लेखक बने और 1981 में फिल्म ‘द इनक्रेडिबल श्रिंकिंग वूमैन’ से एक निर्देशक के तौर पर अपनी नई पारी का आगाज किया था। ‘फॉलिंग डाऊन‘, ‘8एमएम’, ‘फ्लैटलायनर्स’, ‘फ्लॉलेस’ आदि कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया। शूमाकर ने नेटफ्लिक्स की सीरिज ‘हाउस ऑफ़ कार्ड्स’ के 2013 के दो एपिसोड का निर्देशन भी किया था। 

नेपोटिज्म पर ऐसा रहा सुष्मिता सेन का रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अलग अंदाज में फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म पर अपना रिएक्शन दिया। ट्विटर पर आस्क आर्या सेशन के दौरान फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि बॉलीवुड में मौजूद नेपोटिज्म से वो कैसे निपटती हैं और उन्होंने अब तक खुद को कैसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित रखा? इसके जवाब में उन्होंने लिखा, 'मैंने सिर्फ अपनी ऑडियंस पर फोकस किया...तुम लोग। जब तक तुम लोग मुझे एक एक्टर के तौर पर देखना चाहोगे, तब तक मैं काम करती रहूंगी। #simpleenough'

Web Title: Bollywood Taja Khabar: Saroj Khan hospitalized, Irrfan Khan's son Babil kept his talk on Nepotism, read 5 news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे