Bollywood Taja Khabar: 'दिल बेचारा' में सुशांत के हंसते चेहरे ने फैंस को रुलाया, डिप्रेशन की वजह से 18 साल की लड़की ने मौत को लगाया गले, पढ़ें बड़ी खबरें
By अमित कुमार | Updated: July 6, 2020 16:41 IST2020-07-06T16:41:00+5:302020-07-06T16:41:28+5:30
सुबह से ही लोग सुशांत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर इस फिल्म के नाम का हैशटैग जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है।

(फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सुशांत सिंह राजपूत की मोस्ट अवेटेड फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे थे। बीते दिनों ही 'दिल बेचारा' के मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर 6 जुलाई यानी आज रिलीज करने का ऐलान किया था। फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस में भी गजब का उत्साह था।
सुबह से ही लोग सुशांत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर इस फिल्म के नाम का हैशटैग जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर #DilBecharaTrailer टॉप ट्रेंड कर रहा है। लोग लगातार इस फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत संजना सांघी (किजी बसु) से होती है जो एक कैंसर की पेंशट है। कॉलेज में उसकी मुलाकात सुशांत सिंह राजपूत से होती है। दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार का सिलसिला चालू हो जाता है। संजना की आखिरी इच्छा पेरिस जाने की होती है और दोनों वहां चले जाते हैं। संजना और सुशांत की लव स्टोरी के अंजाम को जानने के लिए आपको फिल्म का इंतजार करना होगा।
डिप्रेशन ने ली एक और जान, अब TIKTOK पर धूम मचाने वाली 18 साल की लड़की ने किया आत्महत्या
सोशल मीडिया (Social Media) पर टिकटॉक वीडियो से धूम मचाने वाली एक लड़की का आत्महत्या का मामला सामने आया है। 18 साल की यह लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा बताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दो-तीन महीनों से यह लड़की डिप्रेशन में थी। हालांकि, सुसाइड की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है।
छात्रा के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। लड़की के रूम से उसके कजन को बॉडी मिली। कहा जा रहा है कि टिकटॉक के बैन होने के कारण वह काफी परेशान थी। टिकटॉक स्टार की आत्महत्या की जांच-पड़ताल दिल्ली पुलिस कर रही है। पुलिस महज 18 साल की उम्र में आत्महत्या करने के पीछे की वजह को तलाश करने की कोशिश कर रही है।
Khesari Lal Yadav Song: सावन की पहली सोमवारी पर खेसारी लाल का धमाकेदार गाना 'खेलिहे बाबा PUBG'रिलीज, सोशल मीडिया वायरल
सावन के पावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस बार कांवर यात्रा और जलाभिषेक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। लोग मंदिरों में भी बेहद कम ही संख्या में दर्शन करने के लिए जा पा रहे हैं। इस बीच सावन की पहली सोमवाकपातगरी के मौके पर सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज किया गया है। रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खेसारी लाल यादव ने 'खेलिहे बाबा PUBG'भोजपुरी गाना रिलीज किया है। ये गाना उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल खेसारी लाल म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया है। सावन का पहला सोमवार शुरू होने से कुछ घंटे पहले इस गाने को रिलीज किया गया है। खेसारीलाल यादव PUBG को लेकर पहले भी गाना गा चुके हैं, जो काफी पॉपुलर भी रहे थे। खेसारी लाल यादव का भोले शंकर पर फिल्ममाया गया यह पहला गीत है। इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
एक लाख रुपए का बिजली का बिल देख उड़े अरशद वारसी के होश, फैंस से कहा- मेरी पेटिंग खरीद लो अगली बार बेचनी पड़ेगी किडनी
इस महीने आए बिजली के भारी-भरकम बिल ने सबके होश उड़ा दिए हैं। कई बॉलीवुड सितारों ने अपने बिजली बिल को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए थे। इनमें अब अभिनेता अरशद वारसी का नाम भी शामिल हो गया है। अरशद ने बताया कि उन्हें बिजली का बिल 1 लाख रु. से ज्यादा आया है। बिल भरने के लिए उन्होंने ट्विटर पर मजेदार बात भी कही है।
अरशद ने अपने ट्वीट में जनता से अपील की है कि वह उनकी पेंटिंग खरीदें, क्योंकि उन्हें बिजली का बिल भरना है। अगले बिल को भरने के लिए वह अपनी किडनी रख रहे हैं। अरशद ने लिखा, ''जनता कृपया मेरी पेंटिंग खरीदो, मुझे अपना बिजली बिल भरना है। अगले बिल के लिए मुझे किडनी को रखना होगा।'' अभिनेता का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
चांद-तारों के शौकीन सुशांत सिंह राजपूत के लिए महिला फैन ने किया दिल जीतने वाला काम, दुनिया कर रही है सलाम
सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्हें एक सितारे के रूप में आसमान में देखा जा सकेगा। खबर है कि चांद-सितारों से गहरा लगाव रखने वाले इस अभिनेता के नाम पर एक सितारे का नाम रखा गया है। सुशांत के एक फैन ने इसके लिए रजिस्ट्री करवाई है और इसका सर्टिफिकेट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सुशांत की यह फैन अमेरिका की हैं।
उन्होंने लिखा है, ''सुशांत हमेशा सितारों के शौकीन रहे हैं और इस तरह से मुझे उनके नाम पर एक सितारे का नाम रखना बिल्कुल सही लगा।'' सुशांत की फैन ने जो सर्टिफिकेट शेयर किया है उसके मुताबिक 'आरए.22.121' पोजिशन के स्टार को सुशांत सिंह राजपूत नाम दिया जा रहा है। बता दें कि इंटरनेट पर कई ऐसी संस्थाएं देखी जा सकती हैं, जिनसे कोई भी अनऑफिशियली किसी सितारे को अपने चाहने वाले का नाम दे सकता है।
sushant had always been so fond of the stars & thus i found it quite fitting to name one after him. 💫 i shall forever be blessed to have witnessed such a beautiful & profound soul. may you continue to shine brightest! 💛@itsSSR#sushantsinghrajput#sushantinourheartsforeverpic.twitter.com/c92u9yz1Sg
— raksha ♡ (@xAngelWingz) June 29, 2020



