Bollywood Taja Khabar:सुशांत केस में CBI जल्द करेगी बड़ा खुलासा, आदित्य ठाकरे पर कंगना का निशाना-पढ़ें बड़ी खबरें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 15, 2020 11:28 IST2020-09-15T11:28:00+5:302020-09-15T11:28:00+5:30
Bollywood Ki Taja Khabar: बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-

Bollywood Taja Khabar:सुशांत केस में CBI जल्द करेगी बड़ा खुलासा, आदित्य ठाकरे पर कंगना का निशाना-पढ़ें बड़ी खबरें
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-
सुशांत केस में CBI करेगी जल्द बहुत बड़ा खुलासा, जानकर हैरान हर जाएगा हर कोई
Indoo Ki Jawani Teaser: डेट पर जाने वाली हैं 'इंदु' उर्फ कियारा आडवाणी, 16 सितंबर को मिलेगा फैंस को सरप्राइज
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद वायरल हुआ एक्ट्रेस का थ्रोबैक वीडियो, देखा गया लाखों बार
कंगना रनौत ने आदित्य ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- 'जिनके साथ घूमते फिरते हैं वो...'
जया बच्चन ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री से नाम बनाने वाले लोग इसे गटर बुला रहे, मैं इससे हूं असहमत
सपा सांसद जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस जगत को बदनाम करने की साजिश हो रही है और को सरकार हमारे समर्थन में आना चाहिए। जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है उन्होंने इसे गटर बुलाया, मैं पूरी तरह इससे असहमत हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सरकार इन लोगों को बताए जिन्होंने इससे अपना नाम और प्रसिद्धि कमाई कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें।



