देशभक्ति को कितना भुना रही है फिल्म इंडस्ट्री, हो रही है इतने हजार करोड़ की कमाई

By असीम चक्रवर्ती | Published: August 13, 2018 08:47 AM2018-08-13T08:47:48+5:302018-08-13T08:47:48+5:30

बॉलीवुड में पूरे साल ऐसी कई फिल्में बनती हैं, जिसकी पृष्ठभूमि में देश और देश से जुड़ी बातें शिद्दत से मौजूद रहती हैं।

bollywood patriotic film 2018 release 15 august gold, paltan | देशभक्ति को कितना भुना रही है फिल्म इंडस्ट्री, हो रही है इतने हजार करोड़ की कमाई

देशभक्ति आधारित फिल्मों के पोस्टर

इधर तीन नई फिल्में सत्यमेव जयते, विश्वरूप और गोल्ड दर्शकों की जिज्ञासा का विषय बनी हुई हैं। इसके केंद्र में देशभक्ति है। आप कहेंगे कि यह तो कोई नई बात नहीं है। बॉलीवुड में पूरे साल ऐसी कई फिल्में बनती हैं, जिसकी पृष्ठभूमि में देश और देश से जुड़ी बातें शिद्दत से मौजूद रहती हैं। कभी बड़े फिल्मकार और अभिनेता मनोज कुमार की फिल्मों में देशभक्ति केंद्र में होता था। वक्त ने करवट बदली तो भारत कुमार बनने की चाह कई हीरो में देखने को मिली। इन दिनों इस होेड़ में अभिनेता अक्षय कुमार सबसे आगे हैं और उनके ठीक पीछे-पीछे हैं जॉन अब्राहम, आमिर खान, कमल हासन, सलमान खान, सोनू सूद, सुनील शेट्टी जैसे कई अभिनेता, जो देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों को पहली प्राथमिकता के साथ अपने अंदाज में करते हैं। तो आइए इन नए भारत कुमार के संदर्भ में देशभक्ति से जुड़ी फिल्मी चर्चा को एक नया आयाम दें...

अक्षय लीड कर रहे हैं

सच तो यह है कि इन दिनों अभिनेता अक्षय कुमार काफी हद तक देशभक्ति फिल्मों के बड़े अभिनेता मनोज कुमार यानी मिस्टर भारत को पूरी तरह से फॉलो कर रहे हैं। उनकी फिल्में बेबी, टॉयलेट-एक प्रेम कथा, एयरलिफ्ट, पैडमैन आदि के संदर्भ में देखें तो उनका देशभक्त वाला अक्स साफ नजर आता है। और अब उनकी नई फिल्म ‘गोल्ड’ में भी उनका यह चेहरा साफ दिखाई पड़ा है। अक्षय बताते हैं, ‘मुझे तो देश से जुड़ी हर बात में एक देशभक्ति नजर आती है। मुझे तो लगता है कि देशप्रेम की बात करने वाले लोगों को देश के स्वच्छता अभियान में भी यह बात देखने को मिलती है। फिर तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगंथनम भी इसके एक उदाहरण बन जाते हैं, जिसने गांव की महिलाओं के लिए बहुत कम मूल्य में सेनेटरी नेपकिन बनाकर उन्हें हाइजैनिक बीमारी से बचाने की पहल की थी।’ अब यह बताने की जरूरत नहीं है कि इन जीवंत किरदारों को अक्षय ने खुद प्ले किया था। अब इसी कड़ी में अक्षय ‘गोल्ड’ में एक ऐसे हॉकी कोच तपन दास का रोल कर रहे हैं, जिसने 1936 में भारत को हॉकी में वर्ल्ड कप दिलाने का सपना देखा। अक्षय के मुताबिक, उनकी पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म का सेट-अप भी कमर्शियल है। वह कहते हैं, ‘पर रीमा कांगती ने देश के जज्बे को पूरी तरह से रखा है। किसी भी विश्व आयोजन में भारत का अग्रणी रहना कितना मायने रखता है। यह फिल्म वही दर्शाती है।’ खास बात यह है कि इसमें ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाली रही हैं।

आमिर पूरे फार्म में हैं

अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स आॅफ हिन्दुस्तान’ कोई देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म नहीं है। पर जैसी कि खबर आ रही है उनकी पिछली फिल्म ‘दंगल’ की तरह इसमें भी देशभक्ति का एक टच होगा। लेकिन ‘ठग्स आॅफ हिन्दुस्तान’ कोई ‘दंगल’ नहीं है क्योंकि ‘दंगल’ में निभाए गए उनके किरदार हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की देशभक्ति को लेकर कोई प्रश्नचिह्न ही नहीं उभरता है। फिल्म ‘दंगल’ में महावीर सिंह फोगट बने आमिर खान वह ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक हासिल करने के अपने सपने को जिस ढंग से पूरा करते हैं, वह देशभक्ति  की एक अलख जगाता है। आमिर बताते हैं, ‘महावीर एक आम आदमी है, पर अपने इस जज्बे के चलते वह खास बन गए हैं। उसकी देशभक्ति कोई छद्म नहीं है। असल में मैं इस तरह के किरदार ही करना चाहता हूं। मैं और मेरे देशवासी मेरे लिए सबसे ऊपर हैं। इसलिए जब भी मेरी फिल्मों में ऐसा कोई किरदार होता है, मैं खुद भी उन पर अलग से रिसर्च वर्क करता हूं। दंगल अकेली फिल्म हजारों करोड़ का बिजनेस कर गई थी।

कमर्शियल ‘भारत’ सलमान

200 करोड़ की अपनी फिल्म ‘भारत’ को लेकर इन दिनों सलमान खान जुटे पड़े हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ‘जय हो’ या ‘टाइगर जिंदा है’ या फिर ‘सुल्तान’  या ‘ट्यूब लाइट’, सलमान की फिल्मों में देशभक्ति की बातें दबे-छिपे ढंग से आती रहती हैं। पर वे बेहद अतरंगी होती हैं। कोमल नाहटा बताते हैं, ‘वह पूरे कमर्शियल सेट-अप में उन बातों को रखते हैं। वह देशभक्ति को पेश करने के लिए किसी भी बात को कहानी का हिस्सा बना देते हैं। उनकी ‘टाइगर जिंदा है’ में ऐसे कई अतार्कित बातों को कहानी का हिस्सा बनाया गया था। दूसरी ओर ‘सुल्तान’ के सलमान की स्वाभिमान की लड़ाई के साथ देश का गर्व भी जुड़ा हुआ है। देखा जाए तो कहीं न कहीं सलमान मिस्टर भारत की फिल्मों से प्रेरित है।’ सुल्तान ने बॉक्स ऑफ‌िस पर जमकर रिकॉर्ड तोड़े।

पलटन’ के सोनू सूद

इन दिनों अभिनेता सोनू सूद फिल्म ‘पलटन’ और इसके रचयिता निर्देशक जेपी दत्ता को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अपनी हर चर्चा में वह जेपी और उनकी फिल्म ‘पलटन’ का जिक्र करना नहीं भूलते हैं। असल में सोनू की पहली फिल्म ही शहीद भगत सिंह पर बेस्ड थी। इसके बाद उन्होंने साउथ की कई ऐसी फिल्में की जिनमें देशभक्ति की बातें थीं। लेकिन ‘पलटन’ को लेकर उनकी खुशी छलक पड़ रही है। उल्लेखनीय है कि जेपी इन दिनों पूरे मूड में हैं। वह पूरे 11 साल बाद फिर अपने पुराने ट्रेक पर वापस लौटे हैं। सोनू कहते हैं, ‘फिल्म ‘पलटन’ 1967 के भारत-चीन युद्ध के एक भिड़ंत पर बेस्ड है। 1967 की इस भिड़ंत में कुछ भारतीय सैनिकों ने जिस तरह से भारत की जमीन को चीन के कब्जे में नहीं जाने दिया था, वह देशभक्त भारतीयों को अच्छी तरह से याद है। मेरे कहने का मतलब यह है कि मैं इस तरह की फिल्मों को एक खास नजरिए से देखता हूं और उनके साथ अपने आपको बहुत सहज पाता हूं। स्क्रिप्ट अच्छी है तो ऐसी हर फिल्म मैं करने की कोशिश करूंगा।’ 

जॉन अब्राहम ने बदला ट्रैक

अब यह कहना व्यर्थ है कि ‘परमाणु’ के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम के अंदर इन दिनों देशप्रेम की बातें हिलोरें मार रही हैं। इसे एक सुखद संयोग कहेंगे कि इसके बाद की उनकी दूसरी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में भी देशभक्ति की बातों को हाइप किया गया है। इसकी पृष्ठभूमि में कुछ भ्रष्ट पुलिस वाले हैं, जिसका पता लगाने की जिम्मेदारी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह यानी जॉन के जिम्मे आती है। इसके निर्देशक मिलन मिलाप जवेरी को बहुत जहीन निर्देशक नहीं माना जा रहा है। वह मस्ती फ्रेंचाइजी की फिल्मों के साथ ही कई और सस्ती एडल्ड फिल्मों के लेखक के तौर पर जाने जाते हैं। चूंकि इसके मुख्य अभिनेता जॉन हैं, इसलिए उम्मीद यही की जाती है कि वह इस फिल्म को दिशाहीन नहीं होने देंगे। वैसे रिलीज से पहले इसे बहुत विवादास्पद बताया जा रहा है। निश्चित तौर पर यह भी जॉन की प्रमोशनल स्ट्रेटजी का एक हिस्सा है। जॉन अब्राहम इस विधा के जरिए खुद को इंडस्ट्री में दोबारा ले आए हैं और जमकर कमाई भी कर रहे हैं।        

कमल हासन का विश्वरूप

अब यह बताने की जरूरत नहीं है कि कमल हासन अभिनय के विश्वरूप हैं। उनकी नई फिल्म ‘विश्वरूप’ उनकी तमिल फिल्म ‘विश्वरूपम’ का हिंदी संस्करण है। इसका पहला भाग हिंदी में नहीं चला था। अब इसका दूसरा भाग भी जल्द आएगा। यह एक जासूसी थ्रिलर है। साफ है कि इस भाग में भी देशप्रेम की बातें होंगी। महान अभिनेता कमल अपनी छवि के मुताबिक विविधतापूर्ण किरदार करते हैं। लेकिन इधर कई सालों से वह जिस तरह की फिल्म करते हैं, उसमें देश की बातें ज्यादा कही जाती हैं। जैसे कि अब अपनी नई फिल्म ‘विश्वरूप-2’ में देश के लिए मर-मिटना तय किया है। असल में इधर कमल में एक बड़ा बदलाव आया है, जो देश के बारे में ज्यादा सोचने लगा है। नाहटा कहते हैं, ‘आप कमल जैसे ऊंचे रेंज के अभिनेता के लिए कुछ भी नहीं कह सकते हैं। उनमें वह क्षमता है कि वह आसानी से कभी भी अपने एक्टिंग का ट्रैक बदल सकते हैं।’ तब तो अभी कुछ दिनों तक उन्हें मिस्टर भारत का टैग लाइन लुभाता रहेगा।                    

सुनील की कोई शर्त नहीं

इतने साल तक एक्टिंग करने के बावजूद सुनील शेट्टी मनोज कुमार की तरह अच्छा एक्टर नहीं बन पाए हैं। मगर मिस्टर भारत जैसा देशभक्ति का जज्बा उनके अंदर भी खूब भरा हुआ है। जब से उन्होंने दिग्गज निर्देशक जेपी दत्ता का दामन थामा है, उनका यह जज्बा और खिला है। उनकी फिल्में रिफ्यूजी, बार्डर, एलओसी आदि में उन्होंने एक सैन्य अधिकारी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी खूब निभाई थी। सच कहा जाए तो इन फिल्मों में वह बतौर अभिनेता बहुत उम्दा लगे थे। सुनील कहते हैं, ‘मैं अपने टैलेंट के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं और न ही मैं मनोज जी जैसे सीनियर के बारे में कुछ कह सकता हूं। पर एक बात जरूर कह सकता हूं कि इस तरह की फिल्मों में मैं अपने आपको बहुत इजी पाता हूं।’                       

नीरज का गर्व

फिल्मकार नीरज पांडे कोई हीरो नहीं हैं। पर भारत कुमार के प्रसंग में उनका जिक्र आना लाजिमी है। ‘वेडनेसडे’ से लेकर ‘अय्यारी’ तक उनकी फिल्में कहीं न कहीं देशभक्ति को अच्छी तरह से छूती हैं। इन दिनों अजय देवगन को लेकर ‘चाणक्य’ बना रहे नीरज पांडे के शब्दों में कहें तो देशभक्ति सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित करती है। बात एकदम वाजिब है। नीरज की फिल्म ‘बेबी’ तक में आपको यह बात देखने को मिलती है। उनकी पिछली फिल्म ‘अय्यारी’ में देश के सैनिकों की कुछ गुप्त गतिविधियों के हवाले से देशप्रेम की बातें कही गई थीं। अब यह दीगर बात है कि ‘अय्यारी’ की देशभक्ति दर्शकों को ज्यादा समझ में नहीं आई। लेकिन इससे नीरज की सोच में कोई फर्क नहीं आया है। मनोज कुमार की तरह वह भी देश से जुड़ी बातों को लेकर ही आगे बढ़ रहे हैं।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: bollywood patriotic film 2018 release 15 august gold, paltan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे